ट्रेंडिंग

Ritika Tirkey: रितिका तिर्की कौन हैं, जो बन गईं वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली आदिवासी महिला लोको पायलट

Ritika Tirkey News: सोशल मीडिया पर इन दिनों रितिका तिर्की नाम की युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रितिका वंदे भारत एक्सप्रेस चलाते नजर आ रही हैं. उनका वीडियो कई राजनेताओं ने शेयर किया. बहुत-से लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं.

रितिका की चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है, क्योंकि वे झारखंड के एक छोटे से गांव से आती हैं, जो आदिवासियों का गांव है. और, रितिका वहां की पहली लड़की हैं, जिन्होंने भारत की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनों में गिने जाने वाली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस का संचालन किया है, वे एक लोको पायलट हैं.

रितिका ने 2019 में भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के रूप में नौकरी शुरू की थी.

आदिवासी परिवार होने के बावजूद रितिका ने अपनी पढ़ाई में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रांची से पूरी की. इसके बाद BIT मेसरा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय रेलवे में अपना करियर बनाया. वो बताती हैं कि उनके परिवार में माता-पिता और उनके चार भाई-बहन हैं.

रितिका ने BIT मेसरा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद रेलवे में करियर बनाया.

रितिका के माता-पिता को इस पर गर्व होता है कि उनकी लाड़ली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस की लोको पायलट बन गई है, यह कामयाबी उसके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को दर्शाती है. वे कहते हैं कि रितिका को ट्रेन चलाते समय अलग-अलग शहरों में जाना बहुत अच्छा लगता है.

नौकरी मिलने पर रितिका की पहली पोस्टिंग धनबाद डिवीजन के अंतर्गत चंद्रपुरा-बोकारो में हुई.

रितिका ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे अब ट्रेन चलाने में बहुत मजा आता है. मैं पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी दोनों चला सकती हूं. पहले ट्रेन का इंजन देखकर डर लगता था, अब बिल्कुल नहीं लगता. मैंने स्पीड में वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दौड़ाया है.’

रितिका को रेलवे में बतौर सहायक लोको पायलट काम करके बहुत खुशी होती है। वो अपनी ड्यूटी से संतुष्ट हैं

हाल में ही झारखंड के बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने रितिका का वीडियो शेयर कर उनकी सराहना की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया था. तब 27 वर्षीय रितिका तिर्की वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करते देखी गई थीं. रितिका ने सुविधाजनक अवसर मिलने पर पीएम मोदी की खूब तारीफ की.

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

PM Modi का राष्ट्र के नाम संबोधन तमिल, तेलुगु, और मलयालम सहित इन भाषाओं में हुआ प्रसारित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन अब तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी, पंजाबी सहित…

3 minutes ago

Aaj Ka Rashifal 13 May 2025: मेष और वृषभ को सरकारी कार्यों में सफलता, सिंह की आय में हो सकता है इजाफा

Aaj Ka Rashifal 13 May 2025: मेष, वृषभ को सरकारी कामों में सफलता, सिंह की…

9 minutes ago

क्या हल्दी और शहद का सेवन कर सकते हैं आपकी सेहत को चमत्कारी बदलाव?

Turmeric Honey Benefits: हल्दी और शहद का मिश्रण सूजन कम करता है, पाचन सुधारता है…

19 minutes ago

दिल्ली के समयपुर बादली में 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

समयपुर बादली में बाइक सवार बदमाशों ने 20 वर्षीय चंदन झा की गोली मारकर हत्या…

43 minutes ago

PM Modi ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी, बोलें- “अब बात सिर्फ आतंकवाद और PoK पर होगी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है कि अब भारत की ओर…

43 minutes ago

‘Operation Sindoor’ की सफलता भारत की महिलाओं को समर्पित: PM मोदी

PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारतीय महिलाओं को समर्पित किया. पहलगाम हमले…

1 hour ago