Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की तरफ से आए दिन तमाम तरह से सरकारी योजनाएं आती रहती हैं, जो आपको एक टाइम के बाद लोगों को अच्छा फायदा देती है. लेकिन अगर बचत योजनाओं की बात करें तो इस समय आपको पोस्ट ऑफिस में आरडी योजना में काफी अच्छा ब्याज दिया जा रहा है. इसी वजह से पोस्ट ऑफिस की मार्केट स्कीमों में निवेश पर मिलने वाले मुनाफे में कोई कमी नहीं है. पोस्ट ऑफिस द्वारा दिए जाने वाले लाभ के मामले में बैंक भी पीछे हैं. पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के बाद सरकार की तरफ से पूरे रिटर्न की गारंटी दी जा रही है ताकि आपका निवेश किया हुआ पैसा सुरक्षित रहे और साथ ही आपको समय पर पूरा रिटर्न भी मिल सके.
किसान विकास पात्र योजना के तहत सिंगल और डबल दोनों तरह के अकाउंट खोले जा सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है. साथ ही कितने भी खाते एक व्यक्ति खोल सकता है. इसकी भी कोई लिमिट नहीं है. 2, 4, 6 आप जितने चाहे, उतने अकाउंट किसान विकास पात्र योजना के तहत ओपन कर सकते हैं.
अगर आप पोस्ट ऑफिस की बचत योजना में हर महीने 15 हजार रुपये का निवेश करते हैं और इस निवेश को 5 साल तक जारी रखते हैं तो आपको खूब पैसा मिलने वाला है. आइए समझते हैं कि मैच्योरिटी के समय आपको कितना ब्याज मिलेगा और आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है, चलिए इसका पूरा हिसाब लगाते हैं.
इस योजना में आपको वर्तमान में पोस्ट ऑफिस की ओर से 5 साल के लिए निवेश पर 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 5 साल के लिए निवेश पर इतना होगा 15 हजार महीना अगर हम पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना में हर महीने 15 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि इस समय आपको पोस्ट ऑफिस की ओर से 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और इसमें आपका कुल निवेश 5 साल में 9 लाख रुपये होगा.
इसके अलावा आपको बता दें कि 6.7 प्रतिशत की दर से गणना करने पर पोस्ट ऑफिस से 5 साल में आपके द्वारा जमा किए गए 9 लाख रुपये पर 1 लाख 70 हजार 487 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाते हैं. इसके अलावा मैच्योरिटी पर आपको मिलने वाली कुल राशि 10 लाख 70 हजार 487 रुपये होगी, जिसमें ब्याज और आपका निवेश किया हुआ पैसा शामिल है.
अगर आप इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या इसकी किसी भी शाखा में जाना होगा और उसके बाद आपको वहां से इस स्कीम के लिए आवेदन करना होगा. पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खोलते ही आपको हर महीने निवेश की पहली रकम जमा करनी होगी.
इस स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने कुछ दस्तावेज भी देने होंगे ताकि आप वेरिफिकेशन करवा सकें जिसमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल और आपकी लेटेस्ट फोटो शामिल हो सकती है. इस डाकघर योजना में वर्तमान में दी जा रही ब्याज दर 31 मार्च, 2024 तक लागू है क्योंकि बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन महीने में एक बार की जाती है.
-भारत एक्सप्रेस
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…