यूटिलिटी

हाथरस सत्संग मामले में क्या आयोजकों पर होगी कार्रवाई, जानिए इस तरह के हादसों पर क्या हैं नियम?

Hathras Accident: अक्सर लोग ऐसे हैं जो ढोंगी बाबा पर भरोसा कर लेते हैं. उनके अंदर उन ढोंगी बाबा को लेकर इतनी भक्ति होती है कि वो उनके लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाते हैं. जिसकी वजह से कई बार उन्हें इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमें यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

सभी डेड बॉडी को एटा के मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया हैं. हाथरस कांड में प्रशासन अब बड़े एक्शन की तैयारी में है. सरकार आयोजक मंडल के साथ-साथ स्थानिय प्रशासन पर भी एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. ऐसे में अगर आपके साथ भी इस तरह का हादसा होता है तो आज हम आपको बताएंगे कि इस तरह के हादसों पर क्या है नियम?

मरने वालों की संख्या में 25 महिलाएं भी शामिल

यह हादसा भोले बाबा के सत्संग में हुआ है. जिसमें कई सारे श्रद्धालु दूर-दूर से उनसे मिलने पहुंचे थे. लेकिन सत्संग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे स्थिति बेकाबू हो गई, इस दौरान कई श्रद्धालुओं की जान भी चली गई. अब तक 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत की जानकारी सामने आई है. इन सभी श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि एटा के सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने की है. बताया जा रहा है कि एटा के मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सा अधिकारी के अनुसार सिकंदराराऊ के पास एक सत्संग का आयोजन किया गया था. इस दौरान वहां माहौल में भगदड़ मच गई. मरने वालों की संख्या में 25 महिलाएं भी शामिल थी.

यूपी सरकार ने दिए आदेश

यूपी सरकार ने तुरंत घटना पर एक्शन लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है जिसकी सूचना उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से दी है. पोस्ट करते हुए सीएमओ ने लिखा….#UPCM @myogiadityanath ने जनपद हाथरस में हुए हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:अगर बाढ़ में कार-बाइक बह जाए तो क्या आपको मिलेगा इंश्योरेंस? यहां जाने पूरी डिटेल

क्या हैं इस तरह के हादसों का नियम?

अगर इस तरह का आयोजन कहीं पर भी किया जाता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आयोजकों और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी वहां के प्रशासन पर होगी. अगर सुरक्षा में चूक होती है तो सभी आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही प्रशासन पर भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार माना जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि कल होगी शुरू, मां दुर्गा को लगाएं ये भोग; होगी सौभाग्य की प्राप्ति

Ashadha Gupt Navratri Bhog: आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के दौरान खास चीजों का भोग…

30 mins ago

बीआरएस नेता के. कविता को अदालत से तगड़ा झटका, 18 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, शराब घोटाले में लगे हैं ये आरोप

आरोप है कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली शराब नीति में बदलाव के लिए रिश्वत…

43 mins ago

दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, देश भर में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि सभी चार निविदाओं में केवल तीन (3) संयुक्त…

1 hour ago

चंद्र-मंगल की युति से बना ‘महालक्ष्मी राजयोग’, इन राशियों के लिए बेहद खास, बरसेगा पैसा!

Mahalaxmi Yoga in Aries: मेष राशि में चंद्रमा और मंगल की युति से महालक्ष्मी राजयोग…

1 hour ago