उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है, वहीं सपा ने अयोध्या के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है.
मिल्कीपुर सीट पर जीत दर्ज करना सपा और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. एक तरफ जहां बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज कर लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का बदला लेने की तैयारी कर रही है, तो वहीं सपा इस सीट को जीतकर पीडीए नैरेटिव को पूरे प्रदेश में प्रभावी करना चाहती है.
बीजेपी ने जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है. चंद्रभान पासवान पासी समाज से ताल्लुक रखते हैं. इसी पासी समाज से अवधेश प्रसाद भी आते हैं. अभी चंद्रभान की पत्नी रुदौली से जिला पंचायत सदस्य हैं, खुद चंद्रभान पासवान दो बार रुदौली से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं.
मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी. 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतों की गणना होगी. इस सीट पर कुल 3 लाख 58 हजार मतदाता हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या अनुसूचित जाति और उसके बाद ओबीसी वर्ग के वोटर्स की है. माना जाता है कि इस सीट पर जो भी पार्टी जातीय समीकरण को साधने में कामयाब होती है, जीत उसे ही मिलती है. करीब सवा लाख दलित वोटर्स में 55 हजार के आसपास पासी मतदाताओं की संख्या है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को आगामी विधानसभा चुनाव…
संगम नोज पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर 26 हेक्टेयर क्षेत्र…
महाकुंभ मेला 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने टेथर्ड ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम की मदद…
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर…
मकर संक्रांति के अवसर पर शहर में बढ़ने वाले यातायात को ध्यान में रखते हुए,…
ED ने यूनिटेक के पूर्व प्रमोटरों को जमानत देने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट…