चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में व्यापक जनहित के विकास कार्यों में तेजी लाने, परियोजनाओं की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के 07 माह व्यतीत हो चुके हैं. सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि को खर्च किया जाए.का यथोचित खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए. विभाग स्तर भी पर खर्च की समीक्षा भी जाए. जिन विभागों में अब तक 55 फीसदी से कम व्यय हुआ है, वहां मंत्री स्वयं विभागीय स्थिति की समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2025 उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा अवसर है.
प्रयागराज महाकुम्भ के आयोजन में सभी विभागों की भूमिका है. अतः सभी विभाग महाकुम्भ से जुड़ी विभागीय परियोजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता दें. मुख्य सचिव स्तर से इसकी सतत मॉनीटरिंग की जाती रहे. महाकुम्भ में आने वाले बहुतायत श्रद्धालु और पर्यटक काशी, अयोध्या, मथुरा और विंध्यवासिनी धाम भी जाएंगे, ऐसे में इन पवित्र स्थलों की सुविधा और सुरक्षा की भी गहन समीक्षा की जाए.
योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जनपद और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) में रजिस्ट्री कार्यालयों की संख्या बढ़ाने के साथ बीडा के विकास की कार्यवाही तेज करने को भी कहा.
एक जिला एक उत्पाद योजना ने स्थानीय शिल्पकला/उद्यम को बड़ा प्रोत्साहन दिया है. इसकी अद्यतन स्थिति की जिलावार समीक्षा की जाए. ओडीओपी उत्पादों की डिमांड का आकलन कर उस अनुरूप सप्लाई सुनिश्चित कराएं. निर्यात बढ़ोतरी के लिए सभी जिलों को प्रयास करना होगा.
-भारत एक्सप्रेस
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…