उत्तर प्रदेश

Hathras Stampede Update: आरोपियों के फोन सर्विलांस पर; बाबा के फोन पर इतने बजे इन लोगों ने की कॉल, जानें साकार हरि पर क्यों नहीं दर्ज हुई FIR?

Hathras Stampede Update: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में 2 जुलाई को अचानक भगदड़ मचने के बाद दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. अभी तक ये संख्या 121 थी लेकिन ताजा खबर सामने आ रही है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. मरने वालों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की है.

इस घटना को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. नारायण साकार हरि उर्फ सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के कार्यक्रम में हुए हादसे के आरोपियों की तलाश में यूपी पुलिस ने पांच टीमें बनाई हैं. मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर समेत आयोजन समिति से जुड़े लोगों की तलाश के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Hathras Stampede: हाथरस वाले बाबा का घिनौना सच आया सामने… गांव के एक चश्मदीद ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मामले से जुड़े लोगों के फोन लगे सर्विलांस पर

घटना से सम्बंधित आरोपियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखे गए हैं. खबर के मुताबिक दोपहर 1:40 बजे भोले बाबा कार्यक्रम स्थल से चले गए थे. पुलिस द्वारा प्राप्त कॉल रिकॉर्ड के अनुसार, उन्हें दोपहर 2:48 बजे उनके मुख्य सेवादार, देव प्रकाश मधुकर का फोन आया, जिसमें संभवतः उन्हें त्रासदी के बारे में बताया गया था. दो मिनट सत्रह सेकेंड की कॉल बाबा के फोन से आई थी. उसी दिन दोपहर 3:00 बजे से 4:35 बजे के बीच बाबा के फोन की लोकेशन उनके मैनपुरी आश्रम में पाई गई. इस दौरान उन्होंने अपने सहयोगियों को लगातार फोन किए.

इन लोगों को की कॉल

बाबा ने पहली कॉल, जो तीन मिनट तक चली, आयोजन समिति के करीबी माने जाने वाले महेश चंद्र के साथ थी तो वहीं दूसरी कॉल जो केवल 40 सेकंड तक चली, किसी संजू यादव के साथ थी. इसके बाद लगभग साढ़े ग्यारह मिनट की तीसरी कॉल आयोजक देव प्रकाश की पत्नी रंजना के साथ थी. शाम 4:35 बजे के बाद बाबा का मोबाइल फोन बंद हो गया और उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है. घटना के संबंध में मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर के साथ ही सूरजपाल उर्फ ​​भोले बाबा के निजी सुरक्षा गार्डों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस जांच में पता चला कि भोले बाबा की सिक्योरिटी ने अनुयायियों को धक्का दे दिया, जिससे भगदड़ मच गई.

भोलेबाबा से भी पुलिस कर सकती है पूछताछ

पुलिस भोले बाबा से भी पूछताछ कर सकती है. हाथरस भगदड़ के बाद आगरा पुलिस ने स्वयंभू बाबा भोले बाबा की दो सभाएं रद्द कर दी हैं. इनमें से एक सत्संग सभा सैंया में 4 से 11 जुलाई तक और दूसरा कार्यक्रम 13 से 23 जुलाई तक शास्त्रीपुरम में होने वाला था. मैनपुरी में भोले बाबा के आश्रम पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बाबा पर इसलिए नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

कल पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने भोले बाबा पर रिपोर्ट दर्ज न होने की वजह बताते हुए कहा था कि प्रथम दृष्ट्या एफआईआर उन पर होती है जिन्होंने कार्यक्रम की परमिशन मांगी थी. इसके बाद इसका दायरा बढ़ता है. निश्चित रूप से जो लोग भी इस घटना के जिम्मेदार होंगे, वो सभी इसके दायरे में आएंगे.

बाबा ने ये दिया बयान

घटना के दूसरे दिन यानी 3 जुलाई को फरार बाबा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि “मैं जब समागम से निकल गया, इसके बाद हादसा हुआ. असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई. इन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा. घायलों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

चाहे एक हजार लोग ही शामिल हों लेकिन अब होगी यूपी में ये व्यवस्था

भगदड़ के बाद राहत उपायों की निगरानी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित तीन मंत्रियों की समिति का मंत्री असीम अरुण भी हिस्सा हैं. इस त्रासदी के घटित होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि अंदर व्यवस्था संभाल रहे सेवादारों ने भीड़ प्रबंधन के मामले में कुछ गलती की है. यह एक और सबक है.’’ इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि राज्य में अब ऐसी किसी भी सभा के लिए अधिक विस्तृत एसओपी होगी, चाहे सभा में 1,000 लोग शामिल हों या एक लाख लोग.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

19 mins ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

1 hour ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

1 hour ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

1 hour ago

भारत जोड़ने की पहल: भागवत के संदेश को MRM ने बताया राष्ट्रीय एकता का आधार

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद पर दिए गए…

2 hours ago