उत्तर प्रदेश

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ स्लोगन पर संघ ने भी लगाई मुहर, जानें RSS ने क्यों कहा, इसे आचरण में लाना बहुत जरूरी

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच पोस्टर के स्लोगन की सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंह से निकला नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ इन दिनों देश भर में छाया हुआ है. बीते दिनों संघ परिवार ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी. इसे लेकर अब होर्डिंग दिखने लगे हैं. पोस्टर के जरिए भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे को धार मिल रही है.

आगरा में लगा पोस्टर

आगरा के जयपुर हाउस में यह पोस्टर लगा है. इसे सियाराम विकास गुप्ता ने लगाया है. उनका कहना है कि यह कोई विवादित बयान नहीं है. कश्मीर में देखने को मिला है कि पढ़ा-लिखा ह‍िंदू समुदाय साफ हो गया. इसी तरह लाहौर में देखने को मिलता है, सिंधी व पंजाबी 2/3 के अनुपात में थे, वो साफ हो गए. हम लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है. सभी को देशहित के साथ चलना होगा. यही सीएम योगी का संदेश है.

नोएडा-महाराष्ट्र में भी लगे पोस्टर

उन्होंने बताया कि अभी आगरा और नोएडा में करीब 50- 60 पोस्टर लगे हैं. हमारा मकसद एकजुटता का है. ऐसे पोस्टर महाराष्ट्र में भी लग चुके हैं. बीते दिनों मुंबई के कई इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ संदेश वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे, तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे’ के संदेश लिखे हैं.

सीएम योगी ने दिया था बयान

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने आगरा में एक कार्यक्रम में कहा था कि आप देख रहे हैं बांग्लादेश में क्या हो रहा है? वे गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे. इसके बाद यह स्लोगन तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.

संघ ने लगाई नारे पर मुहर

मुख्यमंत्री योगी के इस बयान को संघ का भी समर्थन मिला था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मुख्यमंत्री योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कहा कि ”हमें इसे आचरण में लाना चाहिए. यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए जरूरी है.” मथुरा के गो ग्राम परखम में आरएसएस की कार्यकारिणी मंडल की दो दिवसीय बैठक के बाद शनिवार को प्रेसवार्ता में होसबोले ने ये बातें कही.

उन्होंने कहा, ”अगर हम जाति, समाज, क्षेत्र का भेद करेंगे, तो कटेंगे ही. हिंदू समाज की एकता संघ के जीवन व्रत में है. हिंदू एकता को तोड़ने के लिए कई शक्तियां काम करती हैं, इसलिए हम हिंदू एकता चाहते हैं.” होसबोले ने कहा, ”कई जगह धर्मांतरण हो रहे हैं. गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले हुए. इन मामलों में अपनी रक्षा भी करनी चाहिए और एकता भी बनाए रखनी चाहिए, जिससे शांति बनी रहे.”

उनके इस स्लोगन पर पूरा विपक्ष भाजपा को घेर रहा है. सपा नेता ने तो इस बारे में पोस्टर लगाकर जवाब दिया. उन्होंने भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा, ”न बंटेंगे न कटेंगे’, 2027 में नफरत करने वाले हटेंगे. हिंदू-मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.”

यह भी पढ़ें- कथित तौर पर बछड़े के चमड़े से बने 2 लाख रुपये के Christian Dior बैग के साथ नजर आईं Jaya Kishori, जानें ट्रोल होने के बाद क्या कहा

सीएम योगी के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भाजपा को घेर चुके हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि आपको कंफ्यूज नहीं होना है, क्योंकि यह नारा एक लैब में तैयार किया गया है और उन्हें किसी से बुलवाना था. इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बेहतर इस नारे को कौन बोलता, क्योंकि उनकी छवि भी वैसी ही है. वह कह रहे हैं कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’. इसल‍िए पीडीए परिवार भी नहीं बंटेगा. वह नारा आपके लिए लगा रहे हैं कि पीडीए परिवार के लोग बंटना मत.

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी की कानून व्यवस्था फेल है. महिलाओं, दलितों और ब्राह्मणों को मारा जा रहा है. ऐसे में मूल मुद्दों में ध्यान भटका कर ऐसे मुद्दे उछाले जा रहे हैं. 19 पेपर लीक हो गए. किसान, नौजवान महिलाएं, पिछड़ा कोई बंटेगा नहीं.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

महाराष्ट्र में NCP नेता की मांग, 122 केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाए

Maharashtra Assembly Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) प्रत्याशी राजेसाहेब देशमुख ने कहा कि…

46 minutes ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने AIMIM की मान्यता रद्द करने की याचिका को किया खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…

10 hours ago

PM Modi ने गुयाना में Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, 21वां अवसर जब परदेश में राष्ट्रपिता को नमन किया

PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…

11 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA और MCD को राजधानी में सीमा निर्धारण और सर्वेक्षण के दिए निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…

11 hours ago

टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…

11 hours ago