तोशाखाना मामले में जेल की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान के सामने दो विकल्प रखे हैं. सेना ने इमरान खान से कहा है कि या तो वह राजनीति छोड़ दें या फिर मौत की सजा के लिए तैयार रहें.
बता दें कि पूर्व पीएम और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. जिसके बाद इमरान खान को जमां पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
वहीं कोर्ट की तरफ से सजा सुनाए जाने के बाद इमरान खान के सियासी करियर पर भी संकट के बादल छा गए हैं. इमरान खान अगले पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. फैसला आने से पहले तोशाखाना मामले में इमरान खान ने राहत की मांग करते हुए याचिा दायर की थी, लेकिन कोर्ट से याचिका को खारिज कर दिया था. इमरान खान पर तोशाखाना से अपने पास रखे तोहफों की जानकारी छिपाने के आरोप लगे थे. जिसमें दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट ने सजा सुनाई थी.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…