तोशाखाना मामले में जेल की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान के सामने दो विकल्प रखे हैं. सेना ने इमरान खान से कहा है कि या तो वह राजनीति छोड़ दें या फिर मौत की सजा के लिए तैयार रहें.
बता दें कि पूर्व पीएम और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. जिसके बाद इमरान खान को जमां पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
वहीं कोर्ट की तरफ से सजा सुनाए जाने के बाद इमरान खान के सियासी करियर पर भी संकट के बादल छा गए हैं. इमरान खान अगले पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. फैसला आने से पहले तोशाखाना मामले में इमरान खान ने राहत की मांग करते हुए याचिा दायर की थी, लेकिन कोर्ट से याचिका को खारिज कर दिया था. इमरान खान पर तोशाखाना से अपने पास रखे तोहफों की जानकारी छिपाने के आरोप लगे थे. जिसमें दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट ने सजा सुनाई थी.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…