दुनिया

बांग्लादेश में हिंदू शिक्षकों की जबरन छीनी जा रही नौकरी, अब तक इतने टीचर्स से लिखवाया गया ‘I Resign’

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. हिंदुओं के घरों, पूजा स्थलों, प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ के साथ ही महिलाओं का रेप और हत्या करने की घटनाएं हो रही हैं. इन सबके बीच अब हिंदू शिक्षकों को भी निशाना बनाया जा रहा है. उनसे जबरन इस्तीफा लिया जा रहा है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के 49 शिक्षकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है.

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश हिंदू बुद्धिस्ट क्रिश्चन ओइक्या परिषद की छात्र शाखा बांग्लादेश छात्र ओइक्या परिषद ने शनिवार को जातीय प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

49 शिक्षकों से जबरन इस्तीफा

उन्होंने कहा, इसमें लूटपाट, महिलाओं पर हमले, मंदिरों में तोड़फोड़, घरों और कार्यस्थलों पर आगजनी यहां तक कि हत्याएं भी शामिल हैं. सरकार ने आगे खुलासा किया कि देश भर में अल्पसंख्यक शिक्षकों को शारीरिक हमलों का सामना करना पड़ा जिसके कारण 30 अगस्त तक कम से कम 49 शिक्षकों को जबरन इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि, उनमें से 19 शिक्षकों को दोबारा बहाल कर दिया गया है.

अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले

संगठन के संयोजक साजिब सरकार ने कहा कि शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को हिंसा का सामना करना पड़ा है. शेख हसीना की सरकार को पिछले महीने छात्रों के नेतृत्व वाले हिंसक कोटा विरोधी प्रदर्शनों के बाद पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसमें 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

मो. यूनुस ने दिया था आश्वासन

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शपथ लेने के बाद कहा था कि वह संविधान की मर्यादा बनाए रखेंगे, लोगों का समर्थन और उनकी रक्षा करेंगे और ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन करेंगे. तब बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी. शेख हसीना के ढाका छोड़ने के बाद देश में असामाजिक तत्वों ने अशांति फैलाई और हिंदुओं के घरों तथा पूजा स्थलों को निशाना बनाया.

देश के 23 धार्मिक संगठनों के एक राष्ट्रीय गठबंधन, बांग्लादेश जातीय हिंदू मोहजोत (बीजेएचएम) ने कहा कि 5 अगस्त के बाद से देश के 48 जिलों में 278 स्थानों पर हिंदू परिवारों को हिंसा और बर्बरता का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- लाओस: भारतीय दूतावास ने साइबर घोटाले में फंसे 47 भारतीयों को बचाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की स्थिरता और विकास के लिए भारत के समर्थन को भी दोहराया. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में हम हमेशा बांग्लादेश की ‘विकास यात्रा’ के लिए शुभकामनाएं देंगे क्योंकि हम मानव जाति के शुभचिंतक हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

पति ने पत्नी को कहा- ‘हम घर आकर बात करेंगे OK’, रेलवे को लग गया 3 करोड़ का चूना

Indian Railways: रेलवे के एक कर्मचारी को अपनी ड्यूटी के दौरान पत्नी से बात करना…

1 hour ago

UP: क्रिकेट खेलते पत्रकार राघवेंद्र प्रताप सिंह रघु को आया हार्टअटैक, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के कारण बची जान

यूपी के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने एक पत्रकार की जान बचाने में…

9 hours ago

दिल्ली सरकार को हाइकोर्ट ने दिए मुस्लिम विवाहों के Online Registration कराने के निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह…

11 hours ago