दुनिया

खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, NIA की वॉन्टेड लिस्ट में था शामिल

भारत सरकार द्वारा कनाडा में रह रहे घोषित वॉन्टेड आतंकवादी खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हरदीप सिंह निज्जर को ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पाकिरंग में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारी. जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया. निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था. जालंधर के एक गांव के रहने वाले निज्जर अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़ा था, जो भारत में प्रतिबंधित है. उसने ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में अहम भूमिका निभाई थी.

हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल 31 जनवरी, 2021 को जालंधर में हिंदू पुजारी कमलदीप शर्मा की हत्या की साजिश के सिलसिले में निज्जर सहित चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. मामले में चार्जशीट किए गए तीन अन्य लोग कमलजीत शर्मा और राम सिंह हैं, जिन्होंने निज्जर और उसके सहयोगी अर्शदीप सिंह उर्फ प्रभा के निर्देश पर पुजारी पर हमला किया था. एनआईए के अनुसार, आरोपी अर्शदीप और निज्जर, दोनों कनाडा में रहे थे. जिसमें से एक ने एक हिंदू पुजारी की हत्या करके पंजाब में शांति भंग करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘भारत अगर पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो वो भाड़ में जाए’, जावेद मियांदाद ने फिर उगली आग, अपने देश को दी ये नसीहत

पंजाब पुलिस ने निज्जर के प्रत्यर्पण की मांग की थी

भारत ने कनाडा के अधिकारियों से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. पिछले साल पंजाब पुलिस ने निज्जर के प्रत्यर्पण की मांग की थी, क्योंकि वह राज्य में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के कृत्यों से संबंधित मामलों में वांछित था. पुलिस 23 जनवरी, 2015 को जारी एक लुकआउट सकरुलर और 14 मार्च, 2016 को जारी एक रेड कॉर्नर नोटिस के अनुसरण में उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रही थी.

NIA ने निज्जर को घोषित किया था व्यक्तिगत आतंकवादी

जुलाई 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा निज्जर को ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ के रूप में नामित किया गया था. एनआईए ने कहा कि निज्जर भारत में आतंक फैलाने के लिए खालिस्तान समर्थक आतंकवादी मॉड्यूल की भर्ती, प्रशिक्षण, वित्तपोषण और संचालन में सक्रिय रूप से शामिल था. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भड़काऊ और नफरत भरे भाषण देने में शामिल था.

रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या का आरोप

एनआईए ने एक अन्य मामले में निज्जर की पंजाब में उसके गांव में संपत्ति कुर्क की थी. खालिस्तान समर्थक संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के कनाडा स्थित प्रमुख निज्जर के खिलाफ 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया था. निज्जर पर पिछले साल सरे में 1985 के एयर इंडिया आतंकवादी बम विस्फोट मामले में बरी हुए रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या का आरोप था.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

आखिर कैसे पहुंचे हाथी वहां, हाथियों का ये कारनामा हैरान कर देगा आपको

दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी मपुमालांगा में हाथियों के एक झुंड ने आतंक मचा रखा था.…

12 mins ago

क्या आपको मालूम है हर Petrol Pump पर बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं ये सुविधाएं? यहां जानिए इनके बारे में

Petrol Pump Free Services: पेट्रोल पंप पर मिलने वाली फ्री सेवा ऐसी हैं जिन्हें देना…

1 hour ago

छत्रपति संभाजीनगर में दुकान में लगी आग, तीन लोगों की मौत

Chhatrapati Sambhaji Nagar Fire: छत्रपति संभाजीनगर के फुलंबरी इलाके में देर रात एक भयानक हादसा…

1 hour ago

पति ने पत्नी को कहा- ‘हम घर आकर बात करेंगे OK’, रेलवे को लग गया 3 करोड़ का चूना

Indian Railways: रेलवे के एक कर्मचारी को अपनी ड्यूटी के दौरान पत्नी से बात करना…

2 hours ago