पाकिस्तान फिर बेनकाब, उदयपुर की घटना पर भारत को दिया ये जवाब

इस्लामाबाद-पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है जो दुनिया में आतंकवाद की नर्सरी के तौर पर जाना जाता है.दुनिया में कहीं भी कोई आतंकी हमला हो,उसके तार सीधे पाकिस्तान से जुड़ते हैं,लेकिन पाकिस्तान की फितरत है झूठ बोलना और हमेशा इससे इंकार करना.उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का सीधा कनेक्शन भी पाकिस्तान से ही जुड़ा लेकिन अब पाकिस्तान ने कहा है कि हमने वह जांच रिपोर्ट देखी है.इस घटना का हमसे कोई वास्ता नहीं है,ऊपर से तुर्रा ये भी दिया कि भारत दुनिया में पाकिस्तान को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है.पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर ये कहा है कि भारत के आरोपों में कोई दम नहीं है

गौरतलब है कि एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर के बारे में कुछ टिप्पणी कर दी थी जिससे कट्टरपंथी बौखला गये.बाद में बीजेपी ने नूपुर को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया था. इसके कुछ दिन बाद उदयपुर में एक टेलर की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पता चला था कि इस हत्या में शामिल दोनों आरोपियों का कनेक्शन पाकिस्तानी संगठन दावते-इस्लामी से है।

क्या पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान पर भरोसा करें?
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा कि हमने भारतीय मीडिया में उदयपुर में हत्या के मामले की जांच के बारे में रिपोर्ट देखी है, जिसमें आरोपी को भारतीय को पाकिस्तान में एक संगठन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।जबकि आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि दोनों पाकिस्तान के कराची में चलने वाले संगठन दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हुए हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने ने बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय शासन पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, ताकि आंतरिक मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि इस तरह के प्रयास भारत या विदेशों में लोगों को गुमराह करने में सफल नहीं होंगे।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हत्याकांड का एक आरोपी गौस मोहम्मद 2014 में 45 दिनों के लिए कराची गया हुआ था। उसने 2018-19 में अरब देशों और नेपाल की कई बार यात्रा की थी। वह पिछले 2-3 साल से पाकिस्तान के 8 से 10 फोन नंबर पर लगातार बात भी कर रहा था। वहीं दूसरा आरोपी मोहम्मद रियाज पाकिस्तान के आतंकी संगठन दावते-इस्लामी के सरगना मौलाना इलियास अत्तारी से प्रभावित था। इस कारण वह अपने नाम के साथ अत्तारी भी जोड़ा करता था। दावते-इस्लामी का गठन मौलाना इलियास अत्तारी ने साल 1981 में किया था।

पाकिस्तान पर शक की वजह क्या है?
भारत के शहर मुंबई में 26/11 का अटैक ,पुलवामा में आतंकी हमला,उरी पर हमला,पठानकोट के एयरबेस पर हमला और दिल्ली के सरोजिनी नगर में हुए ऐसे तमाम आतंकी हमले हैं जिनमें पाकिस्तान समर्थिक आतंकी शामिल थे.मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड अजमल आमिर कसाब तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का ही रहने वाला था,हालांकि पाकिस्तान यहां भी यह मानने को तैयार नहीं हैं लेकिन पाकिस्तान के एक पत्रकार हामिद मीर ने खुद उस आतंकी के गांव जाकर पता लगाया और कहा कि वह हमारे देश का नागरिक है,इसके बाद पाकिस्तान का मुंह बंद हो गया था.किसी भी आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान हमेशा डिनायल  के मोड में रहता है

-भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express

Recent Posts

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

9 mins ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

46 mins ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

1 hour ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

1 hour ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

2 hours ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

2 hours ago