दुनिया

South Korea Fire: जंगल की आग से प्राचीन मंदिर नष्ट….अब तक 18 लोगों की मौत, निकाले जा रहे फंसे नागरिक

South Korea Fire: दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में लगी जंगल की आग के कारण मंगलवार (25 मार्च) को और लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. तेजी से फैल रही आग ने सदियों पुराने एक मंदिर को नष्ट कर दिया. अग्निशमन अधिकारी इस आग को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार से सेना ने दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में पिछले सप्ताह से भड़की आग से निपटने में मदद के लिए लगभग 5,000 सैनिकों और 146 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है. सांचोंग में लगी आग में चार अग्निशामक दलों में शामिल सदस्यों सहित अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 अन्य लोग घायल हुए हैं. राज्य रेलवे और राजमार्ग संचालकों ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में रेल सेवाएं और राजमार्ग यातायात स्थगित कर दिया गया.

681 ईस्वी में बनाया गया एक प्राचीन मंदिर आग से नष्ट

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व में स्थित सानचियोंग काउंटी में लगी आग पास के उइसोंग तक फैल गई है. इसके बाद यह आग उत्तरी ग्योंगसांग प्रांत के मध्य क्षेत्र में पड़ोसी एंडोंग, चेओंगसोंग, येओंगयांग और येओंगदेओक तक फैल रही है.

भयंकर लपटों ने उइसोंग में गौंसा मंदिर को नष्ट कर दिया. यह मंदिर सिला राजवंश (57 ईसा पूर्व-935 ईस्वी) के दौरान 681 ईस्वी में बनाया गया एक प्राचीन मंदिर है. मंदिर में संग्रहीत राष्ट्रीय खजाने को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

आग के विनाश से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे

अधिकारियों ने कहा कि एंडोंग में यूनेस्को-सूचीबद्ध हाहो लोक गांव आग की चपेट में आने के जोखिम में है. जिम्मेदार अधिकारी आग के विनाश से बचाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटा रहे हैं. दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने क्षेत्रीय सरकारों को जंगल की आग से प्रभावित क्षेत्रों से निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर निकालने के लिए “सभी उपलब्ध प्रशासनिक संसाधन” जुटाने का निर्देश दिया.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि वे जंगल की आग को जल्द से जल्द बुझाने के लिए सभी उपकरण और कर्मियों को तैनात करें. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि उसने इमरजेंसी रिस्पांस लेवल को एक पायदान ऊपर बढ़ाकर उच्चतम, “लेवल 3” कर दिया है.

तेज और शुष्क हवाओं के कारण लगी आग ने पूरे क्षेत्र में 14,000 एकड़ से अधिक जंगल को जला दिया. इससे हजारों लोगों को, जिनमें एंडोंग के सभी निवासी भी शामिल हैं, अपने घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा. आग बुझाने के लिए 3,000 से अधिक अग्निशामक और बहुत सारे हेलीकॉप्टर और वाहन तैनात किए गए.


ये भी पढ़ें: दुनियाभर के करोड़पति इस मुस्लिम देश की ओर दौड़ पड़े हैं…कौन सी है वो मंजिल? और क्या छुपा है इसके पीछे?


-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Desk

Recent Posts

सीमावर्ती राज्यों में Civil Defence को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक, BharatExpress पर देखें वीडियो

गृह मंत्रालय में कल देर रात अहम बैठक हुई. गृह सचिव ने राज्यों के प्रधान…

3 hours ago

बड़ी कामयाबी: NIA ने 2016 के नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार खालिस्तानी आतंकी दबोचा

Khalistani Terrorism: एनआईए ने 2016 नाभा जेल ब्रेक केस में फरार खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह…

5 hours ago

एस आर एन अस्पताल में थीं सभी सुविधाएं…तो मरीज का इलाज निजी नर्सिंग होम में क्यों: हाईकोर्ट

Medical Negligence: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने SRN अस्पताल की हालत की जांच के लिए दो न्यायमित्र…

6 hours ago

हरियाणा का ‘मनोहर मॉडल’ बना सामाजिक समानता की मिसाल, ‘नो पर्ची-नो खर्ची’ से दलित युवाओं को मिला न्याय: सुदेश कटारिया

सुदेश कटारिया ने कहा कि हरियाणा का विकास मॉडल केवल आधुनिकता नहीं बल्कि सामाजिक समानता…

6 hours ago

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से घबराया PAK अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया, सीजफायर का फैसला PM मोदी अपनी शर्तों पर किया: जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराकर पाकिस्तान अमेरिका के…

6 hours ago