कुछ जानवरों में कई ऐसी खूबियां होती हैं जिन्हें जानने के बाद इंसान दंग रह जाता है. कहते हैं कि कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं वहीं इन्हें प्रशिक्षित करना भी काफी आसान होता है. इसके अलावा इनके द्वारा किए जाने वाले कारनामें भी गजब के होते हैं. ऐसा ही एक कारनामा मात्र एक मिनट में एक कुत्ते लियो ने कर दिखाया है.
खुद का रिकार्ड तोड़ बनाया नया रिकार्ड
ब्रिटेन के एबरडीन में एक कुत्ते ने पिगी बैंक यानी गुल्लक में एक मिनट के अंदर 23 सिक्के डाले थे. लियो ने दूसरे कुत्तों के मुकाबले गुल्लक में एक मिनट के भीतर सबसे अधिक सिक्के डालने का रिकॉर्ड बनाया है. एक मिनट यानी की 60 सेकेंड के अंदर लियों के इस कारनामें को लेकर सब हैरत में हैं. बता दें कि इससे पहले भी लियो ऐसा कारनामा कर चुका है. वहीं इस बार लियो ने अपने पुराने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. इस अनोखे रिकार्ड को देखते हुए उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. 2 साल के लियो की मालकिन एमिली एंडरसन उसके इस कारनामे से काफी खुश हैं.
2 साल से दी जा रही ट्रेनिंग
लियो की इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहने और उसके प्रशिक्षकों का बड़ा हाथ है. बताया जा रहा है कि उसके जन्म के बाद से ही उसे ट्रेनिंग दी जा रही है. यानी करीब 2 साल से वह इसे लेकर अभ्यास कर रहा था. वहीं लियो की इस कामयाबी पर उसकी मालकिन एमिली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने सिक्के पकड़े हुए थे. उसके सामने सिक्का रखा. वो फिर उसे उठाकर गुल्लक में डाल रहा था.’
लियो को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट
इंस्टाग्राम पर भी लियो अपने जलवे बिखेर रहा है. यहां पर लियो की एक शेयर की गई तस्वीर में वह वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले सर्टिफिकेट के साथ दिख रहा है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘लियो के पास शेयर करने के लिए एक काफी खास खबर है. अब वो आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने वाला बन गया है. उसने एक मिनट में अपनी गुल्लक में 23 सिक्के डाले हैं. जिनके कारण ऐसा संभव हो पाया है, उन सभी का शुक्रिया. इसके लिए बड़े स्तर पर पेपरवर्क और सबूतों की जरूरत थी.’ वहीं इस पोस्ट को हजारों लोगों ने पसंद किया है और लोग लियो को बधाइयां देते हुए कमेंट भी कर रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…