दुनिया

हमें भारत में क्वाड समिट 2024 की मेजबानी करने में खुशी होगी- बोले पीएम मोदी

Quad Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन के मौके पर हिरोशिमा में क्वाड (Quad) देशों के राष्ट्राध्क्षों के साथ बैठक में कहा कि 2024 में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन करने में भारत को खुशी होगी. बता दें कि चार देशों के समूह क्वाड में भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 2007 में क्वाड के गठन को लेकर सबसे पहले अपने विचार रखे थे.

क्वाड समूह विश्व के लिए महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “क्वाड वैश्विक भलाई, लोगों के कल्याण, समृद्धि और शांति के लिए प्रयास करना जारी रखेगा.” वहीं उन्होंने इस दौरान कहा कि “इस क्वाड समिट में हिस्सा लेते हुए मुझे खुशी हो रही है. क्वाड समूह इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंडो-पैसिफिक व्यापार, इनोवेशन और विकास का इंजन है. हम एकमत है कि इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा और सफलता केवल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए महत्वपूर्ण है. रचनात्मक एजेंडा के साथ, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं. साझा प्रयासों के साथ मुक्त, खुला और समावेशी इंडो-पैसिफिक के हमारे विज़न को व्यावहारिक आयाम दे रहे हैं.”

जी 7 शिखर सम्मेलन में जापान पहुंचे पीएम मोदी ने हिरोशिमा में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी शामिल हुए. यह बैठक जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई है.

इसे भी पढ़ें: US में पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत, न्यूयॉर्क से लेकर सैन फ्रांसिस्को तक 20 बड़े अमेरिकी शहरों में निकाला जाएगा ‘भारत एकता’ मार्च

सिडनी में टली थी बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन द्वारा वाशिंगटन में चल रही ऋण सीमा वार्ता के कारण अपनी यात्रा से वापस लेने के बाद, सिडनी में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के क्वाड नेताओं के नियोजित शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया था.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन ने एक बयान में कहा कि, .राष्ट्रपति बिडेन को ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा स्थगित करने के बाद, क्वाड नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि वे हिरोशिमा में अपना शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चार नेता पिछले एक साल में क्वाड की प्रगति को चिह्नित करने के लिए एक साथ आ सकें.’

Rohit Rai

Recent Posts

Arvind Kerjiwal ने क्यों कहा, ‘Amit Shah के प्रधानमंत्री बनने की राह पर Yogi Adityanath हैं आखिरी कांटा’?

अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है…

22 mins ago

“मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं…आपको अपना मान कर रखना है…” रायबरेली में सोनिया गांधी ने की भावुक अपील-Video

Rae Bareli: सोनिया गांधी ने कहा कि रायबरेली के मेरे परिवारजनों, मुझे खुशी है कि…

44 mins ago

एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान दिखी ऐसी चीज, जिसे देख लड़की को लगा तगड़ा झटका, PHOTO देख लोगों के उड़े होश

ताइवान में एक लड़की को तब बड़ा झटका लगा जब वह एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच…

47 mins ago

25 दिन बाद घर लौटे ‘तारक मेहता’ के रोशन सिंह सोढ़ी, एक्टर ने बताई गायब होने की बड़ी वजह

लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने…

53 mins ago

Bihar में जीजा-साली की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद बवाल, थाने में लगाई आग! जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार के अररिया जिले का मामला. बीते 16 मई की शाम को जीजा और साली…

1 hour ago