अजब-गजब

One-in-a-Billion Egg: क्या था इस अंडे में ऐसा खास कि 21 हजार रुपये में हुआ नीलाम, जानें इसकी खासियत

One-in-a-Billion Egg: सोचिए, एक अंडा जो किसी भी आम सुपरमार्केट में पाया गया, उसकी कीमत हजारों रुपये लग जाए! आपको यह चौंकाने वाली बात लगेगी, लेकिन सच है. अंडा, जो आमतौर पर सस्ता और हर घर की रसोई का हिस्सा होता है, हाल ही में 20 हजार रुपये से ज्यादा में नीलाम हुआ है.

लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या खास था इस अंडे में? क्या यह पोषण से भरपूर था? या फिर यह किसी दुर्लभ प्रजाति का था? नहीं, इसकी वजह थी इसका अनोखा आकार. यह अंडा अंडाकार यानी ओवल शेप में नहीं, बल्कि एकदम गेंद जैसा गोल था. गोल अंडे का मिलना बेहद दुर्लभ है, और यही इसकी ऊंची कीमत की वजह बना. हालांकि ये अंडा भारत का नहीं है.

अंडे का अनोखा गोल आकार

अधिकतर अंडे अंडाकार होते हैं. ऊपर से पतले और नीचे से चौड़े. लेकिन यह अंडा पूरी तरह गोल है. इसी खासियत की वजह से इसे नीलामी में 200 पाउंड (करीब 21,500 रुपये) में बेचा गया.

यह अंडा स्कॉटलैंड के एक सुपरमार्केट में मिला था. एक महिला को इसे देखकर इसकी अनोखी बनावट का एहसास हुआ. उसने इसे इयुवेंटास फाउंडेशन को भेज दिया, जहां 11 दिसंबर को इसकी नीलामी हुई. इंग्लैंड के बर्कशायर निवासी एड पोनॉल ने इसे 200 पाउंड में खरीदा.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले 2023 में ऑस्ट्रेलिया में भी एक गोल अंडा मिला था. वह अंडा 78 हजार रुपये में बिका था.

अंडे का गोल आकार कैसे बनता है?

मुर्गी के शरीर में अंडा बनने की प्रक्रिया अंडनाल (Oviduct) में होती है. यह प्रक्रिया करीब 24 से 26 घंटे में पूरी होती है. अंडे का आकार इस दौरान पड़ने वाले दबाव और गति पर निर्भर करता है.

आम तौर पर, अंडे का एक सिरा थोड़ा नुकीला और दूसरा चौड़ा होता है. यह इसलिए होता है क्योंकि अंडनाल के संकीर्ण रास्ते से गुजरते हुए अंडे पर असमान दबाव पड़ता है.

लेकिन अगर किसी कारण से अंडे पर सभी दिशाओं से बराबर दबाव पड़े, तो उसका आकार गोल हो सकता है. यह स्थिति तब बनती है, जब प्रक्रिया में कोई असामान्यता होती है. हालांकि, गोल अंडे का कोई खास जैविक लाभ नहीं है.

क्या गोल अंडे आम हो सकते हैं?

गोल अंडे का बनना बहुत दुर्लभ है. यह संयोग अरबों में एक बार होता है इसलिए इसे “One-in-a-Billion” यानि एक अरब में एक अंडा भी कहा जा रहा है. यह प्राकृतिक प्रक्रिया में गड़बड़ी का नतीजा है. यही वजह है कि ये अंडे अनोखे माने जाते हैं और ऊंची कीमत पर बिकते हैं. तो अगली बार जब आप अंडा खरीदने जाएं, तो ध्यान दीजिए. क्या पता आपको भी ऐसा कोई दुर्लभ अंडा मिल जाए!

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट ने नारियल तेल बेचने वाली कंपनी पर दिया बड़ा फैसला, टैक्स को लेकर पिछले 15 साल से चल रहा था विवाद

सुप्रीम कोर्ट ने नारियल तेल के छोटे पैक को खाद्य तेल मानते हुए सिर्फ 5…

9 mins ago

‘अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया…’ डॉ. आंबेडकर को लेकर विपक्षी हमले के बीच PM Modi का एक्स पर पोस्ट

संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिये…

23 mins ago

NHRC चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी और खड़गे मौजूद

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष…

24 mins ago

दिल्ली हाई कोर्ट से अमानतुल्लाह खान को नहीं मिली राहत, निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक से इनकार

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमानतुल्लाह…

47 mins ago