विश्लेषण

अपने नेता की घरेलू कलह से फजीहत में फंसी भाजपा, दिखाना पड़ा बाहर का रास्ता

दो दिन पहले प्रदेश भाजपा नेता की बेटी के सरेआम अपहरण के बाद, जहां सत्तारूढ़ भाजपा नेता पुलिस पर उठ रहे सवालों से परेशान थे, वहीं अब अपहरण की झूठी कहानी और भाजपा नेता के परिवार में तीसरी बेटी के जन्म पर महिला उत्पीड़न की चर्चा ने दिल्ली भाजपा को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है. आलम ये है कि बीजेपी को तत्काल प्रभाव से अपने युवा मोर्चा के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासु रुक्खड़ की बेटी के अपहरण का मामला दिल्ली भाजपा के गले की फांस बन गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्ची का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि रुक्खड़ की पत्नी ने उसे खुद मंदिर के बाहर छोड़ा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला ने आरोप लगाया है कि तीसरी बेटी को जन्म देने के कारण ससुराल वाले उसे ताने मारते थे. हालांकि भाजपा नेता रुक्खड़ ने ऐसे सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. हालांकि, अब पार्टी ने उन्हें अब निष्कासित कर दिया है.

यह था मामला

दरअसल दो दिन पहले झंडेवालान मंदिर के बाहर से भाजपा युवा मोर्चा के दिल्ली अध्यक्ष वासु रुक्खड़ की नन्ही बेटी के अपहरण की खबर से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया था. बुधवार की शाम करीब सवा छह बजे रुक्खड़ की पत्नी पुलिस को कॉल करके शिकायत की थी कि बाइक सवार बदमाश उसकी एक माह की बेटी को छीनकर भाग गए हैं. उसने यह भी बताया था कि वह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी है.

महकमे में मची अफरा-तफरी

जैसे ही खबर चली कि भाजपा नेता की बेटी का सरेआम अपहरण हो गया है, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. भाजपा के कई बड़े नेताओं ने पुलिस आयुक्त से लेकर जिला पुलिस उपायुक्त तक को फ़ोन कर तत्काल बच्ची की तलाश करने के लिए कहा. यही वजह रही कि दिल्ली भर में मुस्तैद हुई पुलिस ने कुछ ही घंटों में मोरिस नगर इलाके से बच्ची को बरामद कर लिया और बच्ची की पहचान कराने के बाद उसे रुक्खड़ की पत्नी को सौंप दिया गया.

जांच में हुआ चौंकाने वाले खुलासा

झंडेवालान मंदिर के आसपास भीड़भाड़ वाले इलाके से सरे राह बच्ची को छीनकर भागने की घटना ने पुलिस महकमे को कठघरे में खड़ा कर दिया. कई अफसरों को सरेआम बच्ची के अपहरण की घटना पर यकीन ही नहीं हो रहा था. बहरहाल पुलिस ने झंडेवालान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उनमें ऐसी कोई वारदात ही नजर नहीं आई. तब पुलिस ने रुक्खड़ की पत्नी से पूछताछ की तो पता लगा कि वह खुद बच्ची को मोरिस नगर के मंदिर बाहर छोड़कर आई थी. फिर उसने झंडेवालान पहुंचकर बच्ची के अपहरण की झूठी कॉल की थी.

क्यों की झूठी कॉल

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष की पत्नी ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक उसने पुलिस को बताया कि उसने लगातार तीसरी बेटी को जन्म दिया था. इस कारण ससुराल वाले उसे ताने मारते थे. जिनसे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है. वहीं वासु रुक्खड़ का कहना है कि बच्ची के जन्म और ताने मारने जैसे आरोप बेबुनियाद हैं. यदि ऐसा होता तो वह सूचना मिलने पर बच्ची की तलाश के लिए पुलिस पर दबाव नहीं बनाते.

बैकफुट पर भाजपा

उधर अपने युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष के परिवार में बेटी के जन्म पर महिला उत्पीड़न की चर्चा ने भाजपा को बैकफुट पर खड़ा कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में पार्टी ने गलत आचरण का हवाला देते हुए रुक्खड़ को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

-भारत एक्सप्रेस

सुबोध जैन

Recent Posts

Viral News: इस देश के कानून ने ‘मुर्गों’ को दिया चिल्लाने का अधिकार, अब कोई नहीं कर सकेगा शिकायत

वर्तमान समय में देश में करीब 500 किसान अपने खेतों से निकलने वाले शोर या…

17 mins ago

Beetroot Halwa Recipe: ट्राई करना चाहते हैं कोई नई मीठी रेसिपी? घर पर ऐसे बनाएं चुकंदर का हलवा

Beetroot Halwa Recipe: आइए हम आपको बताते हैं चुकंदर हलवा बनाने की रेसिपी. यह बेहतरीन…

46 mins ago

Prayagraj: अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे 47 पाकिस्तानी, वीजा में मिली गड़बड़ी के बाद रोक लिया गया प्रयागराज में

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में न जाने की अनुमति मिलने पर श्रद्धालु प्रयागराज से हरिद्वार…

52 mins ago

ICC Women’s T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा अभियान की शुरुआत

Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी हो…

55 mins ago

Ayodhya: पीएम मोदी के स्वागत में सज गई रामनगरी, आज शाम को होगा मेगा रोड शो

पीएम मोदी आज रामलला के दर्शन के बाद मेगा रोड शो करेंगे. करीब दो किलोमीटर…

1 hour ago

Shreyas Talpade को कोविड-19 वैक्सीन के कारण पड़ा दिल का दौरा? एक्टर ने बताई इसके पीछे की सच्चाई

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने रिएक्ट किया है. बता दें कि अभिनेता को पिछले साल…

1 hour ago