FAME -2 SCHEME : इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ( ELECTRIC VEHICLES ) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने fame योजना की शुरूआत की. इस योजना से EV निर्माण कंपनियों को काफी फायदा. हालांकि इन सभी के बीच में इस योजना का लाभ उठाने के लिए कंपनियों द्वारा फ्रॉड को अंजाम देने की खबरें भी सामने आईं और अब फेम 2 योजना भी ऐसे ही कारणों को लेकर चर्चा में है.यही वजह है कि सरकार ने EV निर्माण के लिए दी जाने वाली सब्सिडी ( SUBSIDY ) पर रोक लगा दी है. सरकार इस तरह की गड़बड़ियों में शामिल कंपनियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Go First ने रद्द की 12 मई तक की सभी फ्लाइट्स,यात्रियों का पैसा होगा वापस
क्यों सब्सिडी खत्म करने पर हो रहा है विचार –
दरअसल हर किसी के दिमाग में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि 2024 के बाद FAME 2 योजना का क्या होगा ? लगभग एक दर्जन कंपनियों की 1800 करोड़ की सब्सिडी रुकी पड़ी है. बताया जा रहा है कि इन कंपनियों ने ईवी निर्माण में लोकलाइजेशन के नियम का पालन नहीं किया इसकी वजह से इनकी सब्सिडी रोक दी गई है. लोकलाइजेशन के नियम के मुताबिक कंपनियों को वाहनों के निर्माण में 50 फीसदी कंपोनेंट्स भारत में ही मैनुफैक्चर करने होंगे. ये शर्त पूरी करने के बाद ही कंपनियां सब्सिडी पाने की हकदार होती है. अब ऐसी कंपनियों पर जिन्होने नियम का पालन नहीं किया है भारी उद्योग मंत्रालय और अन्य एजेंसियां कानूनी कार्यवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.
खबरों की मानें तो सरकार न सिर्फ ये स्कीम बंद करने पर विचार कर रही है, बल्कि अब तक कंपनियों को दी गई सब्सिडी वापस भी मांगी जा सकती है. सरकार इसके लिए कानूनी तरीकों का इस्तेमाल कर सकती है. लेकिन दिक्कत ये है कि इन कंपनियों की गाड़ियों को अप्रूवल भी सरकारी एजेंसिंयों ने ही दिया था. ऐसे में सरकार के लिए कानूनी राह भी बहुत आसान नहीं होगी.
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…
Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…
Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…
जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…
2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…
मारुति सुज़ुकी ने 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों…