बिजनेस

अक्टूबर में भारत का रत्न और आभूषण निर्यात 9.18 प्रतिशत बढ़कर 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक हुआ

 Gems and Jewellery Export India: रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अक्टूबर में भारत का रत्न और आभूषण निर्यात 9.18 प्रतिशत बढ़कर 2,998.04 मिलियन अमेरिकी डॉलर (25,194.41 करोड़ रुपये) हो गया.

परिषद ने बताया कि कटे और पॉलिश किए गए हीरे की मांग में सुधार के कारण पिछले महीने निर्यात में तेजी देखी गई. इस वर्ष अक्टूबर में CPD (Cut and Polished Diamond) निर्यात 11.32 प्रतिशत बढ़कर 1,403.59 मिलियन अमेरिकी डॉलर (11,795.83 करोड़ रुपये) हो गया, जबकि एक वर्ष पहले अक्टूबर में यह निर्यात 1,260.91 मिलियन अमेरिकी डॉलर (10,495.06 करोड़ रुपये) था. GJEPC ने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में कुल निर्यात 2,746.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर (22,857.16 करोड़ रुपये) था.

कटे और पॉलिश हीरे का निर्यात

GJEPC के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, ‘यह हमारे उद्योग के लिए एक स्वागत योग्य राहत है, क्योंकि हमने अक्टूबर में 9.18 प्रतिशत की निर्यात वृद्धि का अनुभव किया है. कटे और पॉलिश किए गए हीरे का निर्यात अक्टूबर 2023 की तुलना में 11.32 प्रतिशत बढ़ा है. हम आशावादी हैं कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी, खासकर पश्चिम में छुट्टियों के मौसम के साथ, जो रत्न और आभूषणों की मांग को और बढ़ाएगा. इसके अलावा परिषद मौजूदा बाजारों में मांग को मजबूत करते हुए नए बाजारों में विस्तार करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है.’


ये भी पढ़ें: भारतीय मसाला बाजार ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में दर्ज की 8.8 प्रतिशत की शानदार वृद्धि


मांग में उछाल की उम्मीद

उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद रत्न और आभूषणों की वैश्विक मांग को लेकर उछाल आने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के साथ हम भू-राजनीतिक परिदृश्य को स्थिर करने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उनके वादे के प्रति आशावादी हैं. ट्रंप के फैसलों से व्यापार, व्यवसाय और आपूर्ति श्रृंखलाओं में पुनरुद्धार का समर्थन मिलेगा और अंतत: रत्न और आभूषणों की वैश्विक मांग को बढ़ावा मिलेगा.’

सोने के आभूषणों का निर्यात

GJEPC के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2024 में सोने के आभूषणों का निर्यात भी 8.8 प्रतिशत बढ़कर 1,124.52 मिलियन अमेरिकी डॉलर (9,449.37 करोड़ रुपये) हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,033.61 मिलियन अमेरिकी डॉलर (8,603.33 करोड़ रुपये) का निर्यात हुआ था. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के दिन 6 नवंबर को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 78,866 रुपये थी, जो कि 14 नवंबर तक गिरकर 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत तलाक याचिकाओं पर पारिवारिक अदालतों को दिशा-निर्देश जारी किए

दिल्ली हाईकोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत न्यायेतर तलाक याचिकाओं पर पारिवारिक अदालतों को…

18 minutes ago

Manipur Violence: Jiribam में 3 लाशें मिलने के बाद सड़कों पर उतरे लोग, मंत्रियों-विधायकों के घरों की घेराबंदी, फिर से कर्फ्यू

मणिपुर राज्य में जातीय हिंसा शुरू होने के बाद से स्थिति गंभीर बनी हुई है.…

29 minutes ago

Jharkhand Election 2024: विधानसभा चुनाव में BJP-JMM के बीच भीषण रण

Video: भारत एक्सप्रेस की खास प्र​स्तुति ‘आ गया चुनाव’ के तहत हमारी टीम ने झारखंड…

49 minutes ago

झांसी हादसा: सिलेंडर हो गए थे 4 साल पहले एक्सपायर; परिवार ने उठाई DNA टेस्ट की मांग, एक सप्ताह में आएगी जांच रिपोर्ट

झांसी अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात में बिजली के शॉर्ट…

49 minutes ago

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का आरोप लगने पर OCI कार्डधारकों को काली सूची में डालने से पहले अपना पक्ष रखने का मौका दें: HC

दिल्ली हाईकोर्ट ने अमेरिका में रहने वाले एक 80 वर्षीय प्रोफेसर खालिद जहांगीर काजी का…

49 minutes ago

Maharashtra Election 2024: कलीना सीट से लड़ रही BJP… आखिर क्यों गुस्साए हैं लोग?

Video: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे. ऐसे…

1 hour ago