बिजनेस

सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण को मजबूत बनाने के लिए शुरू की नई पहल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने लिया सुरक्षा संकल्प

मंगलवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए कई नई योजनाएं शुरू कीं. इनमें AI से चलने वाली हेल्पलाइन और भ्रामक विज्ञापनों का पता लगाने वाले टूल शामिल हैं. इस मौके पर कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी ऑनलाइन शॉपिंग को सुरक्षित बनाने का वादा किया.

रिलायंस रिटेल, टाटा संस और जोमैटो जैसी बड़ी कंपनियों ने सरकार की नई योजनाओं को अपनाने का फैसला किया. इन योजनाओं में AI-आधारित नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन, ई-मानचित्र पोर्टल और जागो ग्राहक जागो मोबाइल ऐप शामिल हैं.

उपभोक्ता मामलों के समाधान में तेजी

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने कहा कि उपभोक्ता शिकायतों का निपटारा पहले से तेज हुआ है. जनवरी से नवंबर 2023 के बीच राष्ट्रीय आयोग में दर्ज 6,587 मामलों में से 3,628 मामलों का निपटारा किया गया. यह तीन-स्तरीय उपभोक्ता अदालत प्रणाली (जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर) के जरिए संभव हुआ.

सरकार द्वारा 2020 में शुरू किए गए ई-दाखिल पोर्टल को जून 2023 में पूरे देश में लागू कर दिया गया. इस पोर्टल ने कर्नाटक, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में 100% ऑनलाइन शिकायत दाखिल करने का आंकड़ा हासिल कर लिया है. कई जिलों में भी इसे पूरी तरह से अपनाया गया है.

ई-कॉमर्स पर सरकार की नजर

ई-कॉमर्स से जुड़ी समस्याओं पर बात करते हुए जोशी ने कहा, “डिजिटल क्रांति उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आई है, लेकिन सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उपभोक्ता आत्मविश्वास के साथ जागरूक निर्णय ले सकें.”

सरकार का उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने सरोगेट विज्ञापन (भ्रामक विज्ञापन) पर रोक लगाने के लिए नए दिशानिर्देश तैयार करने शुरू कर दिए हैं. साथ ही, नियमों का पालन न करने पर 13 कंपनियों को नोटिस भी भेजे गए हैं.

कार्यक्रम में राज्य मंत्री बी एल वर्मा, दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के अध्यक्ष टी जी सीताराम और उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे मौजूद थीं.


ये भी पढ़ें- Small Businesses In India: छोटे व्यापारों से अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार


-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

कांग्रेस 24 घंटे के भीतर अजय माकन पर करे कार्रवाई: आप की चेतावनी

आप नेता संजय सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की…

21 mins ago

देश के टॉप-10 एक्सपोर्ट में तीसरे स्थान पर पहुंचा इलेक्ट्रॉनिक्स, मौजूदा वित्त वर्ष में हुई 28% की बढ़ोतरी

Electronics exports by India : भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात FY25 में जोरदार वृद्धि के साथ…

27 mins ago

2023-24 में माइक्रो-इंश्योरेंस प्रीमियम ने 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, निजी बीमाकर्ताओं का प्रमुख योगदान

2023-24 में जीवन बीमा के माइक्रो-इंश्योरेंस खंड में नए व्यवसाय प्रीमियम (NBP) ने पहली बार…

40 mins ago

FDI In India: वैश्विक चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बावजूद भारत में आता रहेगा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, 2025 में होगी वृद्धि

FDI भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भविष्य में अवसंरचना क्षेत्र में बड़े…

1 hour ago

भारत में ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग्स में 20% की बढ़ोतरी, AI और डिजिटल तकनीक से हायरिंग में आई तेजी

भारत में इस साल कंपनियों की ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग्स में 20% की बढ़ोतरी हुई है,…

1 hour ago

दानिश कनेरिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 25 हाइब्रिड मॉडल पर कहा: ‘पाकिस्तान को लॉलीपॉप दिया गया’

आईसीसी कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि 2024-2027 अधिकार चक्र के दौरान आईसीसी…

1 hour ago