भारत की प्रमुख ट्रक और बस निर्माता कंपनियों Tata Moters, Ashok Leyland और VE कॉमर्शियल ह्वीकल्स को उम्मीद है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बिक्री में सुधार होगा, क्योंकि माल ढुलाई में सुधार, मानसून के खत्म होने के साथ निर्माण और खनन कार्यों की बहाली और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सरकार द्वारा नए सिरे से खर्च किया जाएगा.
Tata Moters के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों द्वारा किलोमीटर उपयोग, जो सितंबर तिमाही में 17% तक गिर गया था, अक्टूबर में बढ़ गया. उन्होंने कहा कि खरीददारों की बेहतर धारणा, स्थिर डीजल कीमतों और समग्र आर्थिक विकास के साथ-साथ आने वाले महीनों में बेड़े के विस्तार और प्रतिस्थापन में मदद मिलने की उम्मीद है.
उद्योग के अनुमान के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत अच्छी रही और बिक्री में पिछले साल की तुलना में 6% की वृद्धि हुई तथा क्रमिक रूप से 31% की वृद्धि हुई और यह 1,00,000 यूनिट हो गई. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) हर तिमाही में वाणिज्यिक वाहनों का थोक डेटा जारी करता है.
ये भी पढ़ें: बैंकों की नजर वित्त वर्ष 2024-25 में इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी कर 1 लाख करोड़ रुपये जुटाने पर: रिपोर्ट
अक्टूबर में ऑटोमोबाइल कंपनी CV की खुदरा बिक्री को त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ता भावना में उछाल से समर्थन मिला. बिक्री ने लगभग पांच वर्षों में मासिक रिकॉर्ड बनाया. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2020 में CV की बिक्री 1,26,133 यूनिट तक पहुंच गई थी. हालांकि, उस समय बिक्री में गिरावट आई थी, क्योंकि ग्राहकों ने भारत स्टेज VI उत्सर्जन मानदंडों में बदलाव से पहले बेहतर कीमतों का लाभ उठाने के लिए अग्रिम खरीददारी की थी.
वाघ ने कहा, ‘जहां तक त्योहारी सीजन की बात है, हमने खपत बढ़ने के कारण ट्रकों के उपयोग में अच्छा सुधार देखा है. वहीं, अक्टूबर बरसात के मौसम के बाद का पहला महीना था. इसलिए हमने टिपर उपयोग (निर्माण और खनन में) में भी वृद्धि देखी है, जो दर्शाता है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.’ उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि बुनियादी ढांचे पर खर्च में धीरे-धीरे वृद्धि से खपत बढ़ेगी और आगे चलकर मांग बढ़ेगी.
आयशर (Eicher) और वॉल्वो (Volvo) ब्रांड के तहत ट्रक और बसें बेचने वाली VE कॉमर्शियल ह्वीकल्स (VECV) के प्रबंध निदेशक (MD) विनोद अग्रवाल ने कहा कि पूंजीगत व्यय और बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार के नए फोकस से वाणिज्यिक वाहनों की मांग बढ़ेगी.
-भारत एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे प्रयागराज…
महाकुम्भ के सबसे बड़े आकर्षण और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्यागने वाले…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुम्भनगर में डिजिटल मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया.…
दिल्ली हाई कोर्ट ने भारत में घुड़सवारी खेलों की जमीनी हकीकत की विस्तृत जांच करने…
इस साल गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न झांकियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता,…
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया NIA के केस RC-15/2024/NIA/DLI में फरार है, जो 1 अक्टूबर…