Actress Mamta Kulkarni: 90 के दशक में बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अदाकारी से धूम मचाने वाली ममता कुलकर्णी, आज एक साध्वी के रूप में जीवन जी रही हैं. वह उन दिनों की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने फिल्मों में अपनी बोल्ड और खूबसूरत छवि से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. फिल्मों में उनकी दिलकश अदाओं, सुंदरता और खास स्टाइल की वजह से ममता का नाम बॉलीवुड के बड़े सितारों में लिया जाता था. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उनका नाम गैंगस्टर से जुड़ा और वे फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो गईं. उनके जीवन में एक अजीब मोड़ आया और आज वह आध्यात्मिक मार्ग पर चल रही हैं.
ममता कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में तमिल फिल्म ‘ननबरगल’ से की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘तिरंगा’ और 1993 में ‘आशिक आवारा’ से मिली. इसके बाद ममता की सफलता का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. ‘वक्त हमारा है’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’ और ‘बाजी’ जैसी फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में एक बड़ा स्टार बना दिया. 1993 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ में उन्होंने सलमान खान की प्रेमिका बिंदिया का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के दिमाग में ताजा है. फिल्म का गाना ‘भंगड़ा पाले’ भी खूब हिट हुआ था.
ममता का अभिनय और आकर्षण उन्हें न केवल दर्शकों, बल्कि फिल्म निर्माताओं के बीच भी लोकप्रिय बना चुका था. 90 के दशक में वह बॉलीवुड की एक प्रमुख और सबसे अधिक पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं. उनके साथ बड़े-बड़े स्टार्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे अभिनेताओं ने स्क्रीन शेयर की. उनके करियर में उनके लुक्स और अभिनय की खूब तारीफें होती थीं, लेकिन उनका व्यक्तिगत जीवन हमेशा चर्चा में रहा.
ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में तब आया जब उन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए एक टॉपलेस फोटोशूट कराया. इस फोटोशूट के बाद वह काफी सुर्खियों में आ गईं और मीडिया की नजरों में एक नया विवाद पैदा हो गया. इसके बाद उनकी फिल्म ‘चाइना गेट’ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और इस फिल्म के बाद उन्होंने राजकुमार संतोषी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया. इसके बाद ममता का नाम गैंगस्टर छोटा राजन और अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से भी जोड़ा जाने लगा. कहा जाता है कि ममता और विक्की गोस्वामी के अफेयर की खबरें सामने आईं और बाद में यह भी दावा किया गया कि ममता ने दुबई में विक्की गोस्वामी से शादी कर ली. हालांकि, ममता ने इन अफवाहों को हमेशा खारिज किया और इसे गलत बताया.
ममता का बॉलीवुड करियर एक अजीब मोड़ पर आकर खत्म हुआ. 1990 के दशक में जब उनका करियर चरम पर था, तभी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेने का निर्णय लिया. इसके बाद वह पूरी तरह से साधु और योगिनी बनने के रास्ते पर चल पड़ीं. 2013 में ममता ने अपनी आत्मकथा ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी’ प्रकाशित की, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के अध्यात्मिक पहलुओं को साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और उसके विवादों को छोड़कर एक नया जीवन अपनाया.
दिल्ली में रहने वाले 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए केंद्र…
CREDAI-MCHI के सीओओ ने कहा कि खरीददार तेजी से प्रीमियम संपत्तियों की ओर आकर्षित हो…
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलों के बीच, एकनाथ शिंदे ने गुरुवार…
PAN 2.0: भारत सरकार ने पेन कार्ड में एक बड़ा बदलाव किया है. इसे PAN…
बांग्लादेश के बंदरगाह शहर चटगांव में इस्कॉन (Iskcon) पुजारी चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das)…
चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि यह नीतिगत…