बिजनेस

गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन से बमबम हुआ खाद्यान्न, फूड इंफ्लेशन में कमी के आसार

वित्त वर्ष 2022-23 में भारत के किसानों ने गेहूं का रिकॉर्ड 1127.43 लाख टन का उत्पादन किया है. भारी मात्रा में उत्पादन से देश का अन्न-भंडार पूरा भर गया है. 2022-23 वित्त वर्ष में कुल 3305 लाख टन खाद्यान का उत्पादन (Food-grain Production) हुआ है. यह आंकड़ा अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. जानकारी के मुताबिक 2021-22 के मुकाबले 2022-23 में खाद्यान्न उत्पादन 149.18 लाख टन से ज्यादा रहा है. गुरुवार को कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह आंकड़ा जारी किया.

आंकड़े जारी करते हुए कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि इस साल गेहूं के अलावा चावल, सोयाबीन, मक्का, सरसों और गन्ने का भी उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर रहा है. उन्होंने बताया कि किसानों की मेहनत और सरकार की नीतियों के चलते खेती-किसानी के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन 1127.43 लाख टन रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 50.01 लाख टन ज्यादा है. वहीं, चावल का भी प्रोडक्शन 1355.42 लाख टन रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 60.71 टन ज्यादा है. वहीं मक्के के उत्पादन में भी इजाफा हआ है, जो 359.13 लाख टन दर्ज किया गया. यह मात्रा पिछले साल के मुकाबले 21.83 लाख टन ज्यादा है. इसी तरह मूंगल का उत्पादन 37.40 लाख टन है, जो बीते वर्ष से 5.74 लाख टन ज्यादा है.

अगर कुल दालों के उत्पादन की बात की जाए तो यह 275.04 लाख टन रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले 2.02 लाख टन ज्यादा है. तिलहन में भी 409.96 लाख टन का उत्पादन रहा है, जो 30.33 लाख टन अधिक है. गौरतलब है कि गन्ने में भी रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. इस बार इसका उत्पादन 4942.28 लाख टन रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले 548.03 लाख टन ज्यादा है.

माना जा रहा है कि भारी मात्रा में किसानों द्वारा खाद्यान्न के उत्पादन की बदौलत जनता को फूड इंफ्लेशन से बड़ी राहत मिलेगी. खास तौर पर यह राहत गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन से ज्यादा मिलेगी. क्योंकि, बीते एक साल में आटे के भाव में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. इस दौरान लोगों को असल मायने में आटे-दाल का भाव पता चला.

Bharat Express

Recent Posts

ध्यान जीवन में शांति और सद्भाव लाने के लिए शक्तिशाली तरीका, ‘विश्व ध्यान दिवस’ पर बोले PM Modi

संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से विश्व ध्यान दिवस की घोषणा के बाद दिल्ली के…

6 mins ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने धर्म परिवर्तन और दहेज संबंधित मामलों में आरोपी वकील को दी ट्रांजिट अग्रिम जमानत

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील सुमित गहलोत की दलीलों को स्वीकार करते हुए जस्टिस…

34 mins ago

संगम की नावों पर चित्रकारी से श्रद्धालुओं को मिलेगा सुखद अनुभव, सौंदर्यीकरण अभियान में जोड़ी गईं 2000 नाव

Mahakumbh 2025: नमामि गंगे मिशन के तहत प्रयागराज में लगभग 2000 नावों की पेंटिंग की…

43 mins ago

संसद में हाथापाई: Rahul Gandhi के खिलाफ दर्ज मामले की जांच करेगी Delhi Crime Branch, जानें किन धाराओं में दर्ज है FIR

बीते 19 दिसंबर को संसद परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…

45 mins ago

गुजरात: बीमा घोटाला मामले में दोषी व्यक्ति को 5 साल की सजा और 6 लाख रुपये का जुर्माना

अहमदाबाद की सीबीआई विशेष अदालत ने 20 दिसंबर 2024 को बीमा घोटाले से जुड़े एक…

50 mins ago