बिजनेस

Namo Drone Didi ने बदली ग्रामीणों की जिंदगी, ड्रोन पायलट बनकर घर चला रही महिलाएं, 2025-26 तक SHG को 15,000 ड्रोन देगी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ (Namo Drone Didi) ने ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ के तहत कुल 9 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है, जिससे वह घर चला पा रही हैं.

इस योजना का लक्ष्य 2024-25 से 2025-26 तक 15,000 चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करना है, जो कृषि उद्देश्यों के लिए किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करेंगे. उद्यमशीलता के पहलू को और मजबूत करते हुए, महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ड्रोन की लागत का 80 प्रतिशत सब्सिडी (8 लाख रुपये तक) के रूप में मिलेगा. शेष 20 प्रतिशत को राष्ट्रीय कृषि अवसंरचना वित्तपोषण सुविधा (AIF) जैसी संस्थाओं से 3 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर ऋण के माध्यम से आसानी से वित्तपोषित किया जा सकता है.

इस योजना से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो रही हैं, बल्कि अपने परिवार की आय में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, जैसा कि कुछ लाभार्थियों ने बताया है कि कभी-कभी पीक सीजन के दौरान वे प्रतिदिन 5,000 रुपये से अधिक कमा लेती हैं.

15 दिनों तक की ट्रेनिंग

लाभार्थी आशा देवी ने ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ की तारीफ की. उन्होंने बताया कि मेरी ट्रेनिंग लगभग 15 दिन तक चली. इसके बाद मुझे ड्रोन मुहैया कराया गया. ट्रेनिंग के दौरान ड्रोन को चलाना सिखाया गया. इसके अलावा यह भी बताया गया कि इस ड्रोन की क्या खासियत है और इसे कैसे ऑपरेट करना है.

आशा देवी ने कहा, “हमारा काम ड्रोन के माध्यम से खेतों में स्प्रे करना है. ये ड्रोन एक एकड़ खेत को 10 मिनट में पूरा स्प्रे कर देता है. यह महिलाओं के लिए एक अच्छी योजना है, जिससे कई महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं. इस काम से जुड़ने के बाद जिंदगी में भी बड़ा बदलाव आया है.“ उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की वजह से आज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में रहकर रोजगार भी मिल पा रहा है.

आशा देवी बताती हैं कि इस योजना का लाभ मिलने से पहले उनकी घर की स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ उनकी जिंदगी में एक क्रांति बनकर आई है. ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ के तहत 300 रुपए प्रति एकड़ मिल पाता है.

योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित

इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक SHG की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख रुपये तक बढ़ाना है और सरकार इसका पूरे दिल से समर्थन कर रही है. इस साल के बजट में इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इस साल मार्च में पीएम मोदी ने देश भर में 10 स्थानों पर 1,000 से अधिक “ड्रोन दीदियों” को 1,000 ड्रोन वितरित किए.

उस समय उन्होंने कहा, “आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक है. आने वाले वर्षों में देश में ड्रोन तकनीक का विस्तार होने जा रहा है. देश में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ के लिए असंख्य रास्ते खुलने जा रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में देश में SHG ने जिस तरह से विस्तार किया है, वह अध्ययन का विषय है. भारत में SHG ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है.”


ये भी पढ़ें: AI बेस्ड ऐप Bhashini की मदद से पंचायत शासन का स्वरूप बदल रही है सरकार


-भारत एक्सप्रेस

Md Shadan Ayaz

Recent Posts

भारत के कोयला उत्पादन में आया उछाल, नवंबर में 7.2 प्रतिशत बढ़कर 90.62 MT रहा

भारत का कुल कोयला उत्पादन नवंबर में सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर 90.62 मिलियन…

3 mins ago

विकसित भारत का निर्माण किसानों की भूमि से ही संभव: उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली के भारत मंडपम में राजा महेंद्र प्रताप की 138वीं जयंती समारोह को उपराष्ट्रपति…

3 mins ago

Hockey India: महिला जूनियर Asia Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, ज्योति कप्तान

हॉकी इंडिया ने आगामी महिला जूनियर एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय मजबूत टीम की…

18 mins ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि हमने आज तक के इतिहास में दो से ढाई…

1 hour ago

BJP का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार, कहा- अपने ऊपर उन्होंने खुद ही हमला करवाया

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर दिल्ली में सियासत तेज हो…

2 hours ago

मनुष्य के जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता, जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे गई तो समाज नष्ट हो जाएगा: मोहन भागवत

मोहन भागवत ने जनसंख्या वृद्धि के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मनुष्य के…

3 hours ago