खुदरा ईंधन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी का संयुक्त उद्यम जियो-बीपी पीरामल रियल्टी की मुंबई में स्थित सभी आवासीय परियोजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाएगा. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पीरामल ग्रुप की रियल स्टेट फर्म, पीरामल रियल्टी ने मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में पीरामल की सभी आवासीय परियोजनाओं में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए जियो बीपी के साथ साझेदारी की है.
कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, “साझेदारी के तहत पीरामल की आवासीय परियोजनाओं में आने वाले ग्राहक और अन्य आगंतुक वहां स्थापित जीयो-बीपी पल्स ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे. इसके लिए उनके पास जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप होना चाहिए.”
इस साझेदारी के तहत जियो-बीपी ने ठाणे के पीरामल वैकुंठ में ईवी चार्जिंग पॉइंट का पहला सेट स्थापित किया है. संचालन के कुछ वर्षों के भीतर, जियो-बीपी ने देश भर के विभिन्न शहरों और प्रमुख राजमार्गों पर सैकड़ों सार्वजनिक चार्ज पॉइंट के साथ-साथ भारत के सबसे बड़े EV फ्लीट चार्जिंग हब का निर्माण और लॉन्च किया है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…