Rs 2000 Currency Note: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा फैसला किया है. RBI 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेगा, हालांकि मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे. बाजार में मौजूद 2000 रु के इन नोटों को चरणबद्ध तरीके से वापस लिया जाएगा.
आरबीआई द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 23 मई, 2023 से एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट बदले या जमा किए जा सकते हैं. जिन लोगों के पास 2000 रु के नोट हैं, वे लोग 30 सितंबर, 2023 तक बैंक में जाकर उसे चेंज करा पाएंगे.
आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 से 2000 रुपये के एक भी नोट नहीं छापे गए हैं. इस कारण बाजार में 2000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन कम हुआ है और बाजार से भी ये नोट धीरे-धीरे गायब होने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क का बड़ा ऐलान , Twitter के Blue सब्सक्राइबर्स 2 घंटे का वीडियो कर पाएंगे अपलोड
बता दें कि 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 रु के नोट चलन में आए थे. तब 500 रु और 1000 रु के नोटों को बंद कर दिया गया था. इसके बाद 500 रु के नए नोट जारी किए गए थे. तब नोटबंदी के कारण लोग परेशान हो गए थे और एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं. हालांकि, सरकार ने पुराने नोटों को बदलने की समय सीमा बढ़ाई थी लेकिन लोगों में इसको लेकर पैनिक बहुत ज्यादा था. वहीं सरकार के इस फैसले का विपक्ष ने जबरदस्त विरोध किया था और ये मुद्दा चुनावों में भी छाया रहा था.
हालांकि, इसके बाद से कई बार ऐसी खबरें आईं कि सरकार 2000 रु के इन नोटों को बंद करने जा रही है. पिछले कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा था कि एटीएम से भी 2000 रु के नोट नहीं निकल रहे थे. इसी तरह, मार्केट में भी इन नोटों को कम ही देखा जा रहा था.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…