G7 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) G-7 बैठक में शामिल होने जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं. वहीं इस सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान को लेकर भारत का रूख स्पष्ट कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है.
हिरोशिमा पहुंचे पीएम मोदी इस दौरे पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वहीं वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे. एशिया निक्की को दिए इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चीन के सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती इलाकों में शांति जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि संबंधों को सामान्य करने से व्यापक क्षेत्र और विश्व को लाभ मिलेगा.
वहीं पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करता रहेगा, तब तक भारत के साथ बातचीत संभव नहीं है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि आतंकवाद पर और शत्रुता से मुक्त एक अनुकूल माहौल बनाना पाकिस्तान के लिए जरूरी है और इसको लेकर जरूरी कदम उठाने की जिम्मेदारी भी पाकिस्तान पर है.
जी-7 के जरिए पीएम मोदी ने ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की बात कही. ग्लोबल साउथ एशिया, अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका के विकासशील देशों का एक अनौपचारिक समूह है और भारत इस ग्रुप का सबसे ताकतवर सदस्य देश है.
ये भी पढ़ें: हार पर हार ने दी मायावती को टेंशन! बसपा के खिसकते जनाधार को पाने के लिए चला ये दांव
इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ की भूमिका निभाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि इस युद्ध पर भारत का रूख स्पष्ट और तटस्थ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है और आगे भी शांति के लिए खड़ा रहेगा. पीएम मोदी ने दोनों देशों के साथ संवाद कायम रखने की बात की और कहा कि भारत जरूरतमंदों की मदद करता रहेगा.
बता दें कि हिरोशिमा में 19 से 21 मई तक जी-7 शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. भारत 20 और 21 मई को दो औपचारिक सत्र में हिस्सा ले सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…