भाजपा (BJP) प्रवक्ता शाइना एनसी (Shaina NC) शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गई हैं, क्योंकि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली इस पार्टी ने उन्हें 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंबादेवी से मैदान में उतारा है. मंगलवार (29 अक्टूबर) को उन्होंने इस सीट से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया.
मुंबादेवी (Mumbadevi) निर्वाचन क्षेत्र मुंबई लोकसभा सीट (Mumbai Lok Sabha Seat) का हिस्सा है. कांग्रेस के अमीन पटेल (Ameen Patel) 2009 से विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ‘आज मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से महायुति (Mahayuti) उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया. इस दौरान उपस्थित जनता-जनार्दन एवं कार्यकर्ताओं के उत्साह और महायुति के प्रति अटूट विश्वास से स्पष्ट है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार जी और श्री रामदास अठावले जी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से महायुति की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है और हम सब मिलकर मुंबादेवी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे.’
इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार को धन्यवाद देना चाहती हूं. हमारे महायुति नेतृत्व ने मुझे विधानसभा चुनावों के लिए मुंबादेवी के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है.’
शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गईं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शाइना एनसी ने कहा, ‘मैं अपनी पूरी जिंदगी दक्षिण मुंबई में रही हूं और मुझे एहसास है कि यहां के नागरिकों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, चाहे वह क्लस्टर विकास हो, स्थानीय स्वच्छता हो या खुली जगहें हों. मैं मुंबई के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ विधायक नहीं बनना चाहती, मैं उनकी आवाज बनना चाहती हूं. मेरा मानना है कि प्रशासन, विधायिका और नागरिकों की सामूहिक चेतना को अच्छी सार्वजनिक सेवा के रूप में प्रदर्शित किया जाना चाहिए. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मेरे पास कोई पीए नहीं है, मैं सभी कॉल का जवाब देती हूं और मैं हमेशा अपने नागरिकों और सभी मतदाताओं के लिए सुलभ और जवाबदेह रहूंगी.’
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…