Bharat Express

Maharashtra Election 2024: Shaina NC भाजपा से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना में शामिल, मुंबादेवी से नामांकन किया दाखिल

शाइना एनसी ने इस दौरान सोशल साइट एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार का धन्यवाद दिया है.

मंगलवार को मुंबादेवी सीट से शाइना एनसी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

भाजपा (BJP) प्रवक्ता शाइना एनसी (Shaina NC) शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गई हैं, क्योंकि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली इस पार्टी ने उन्हें 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंबादेवी से मैदान में उतारा है. मंगलवार (29 अक्टूबर) को उन्होंने इस सीट से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया.

मुंबादेवी (Mumbadevi) निर्वाचन क्षेत्र मुंबई लोकसभा सीट (Mumbai Lok Sabha Seat) का हिस्सा है. कांग्रेस के अमीन पटेल (Ameen Patel) 2009 से विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.

नामांकन के बाद क्या कहा

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ‘आज मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से महायुति (Mahayuti) उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया. इस दौरान उपस्थित जनता-जनार्दन एवं कार्यकर्ताओं के उत्साह और महायुति के प्रति अटूट विश्वास से स्पष्ट है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार जी और श्री रामदास अठावले जी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से महायुति की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है और हम सब मिलकर मुंबादेवी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे.’

पीएम और सीएम का धन्यवाद

इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार को धन्यवाद देना चाहती हूं. हमारे महायुति नेतृत्व ने मुझे विधानसभा चुनावों के लिए मुंबादेवी के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है.’

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गईं.

लोगों की आवाज

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शाइना एनसी ने कहा, ‘मैं अपनी पूरी जिंदगी दक्षिण मुंबई में रही हूं और मुझे एहसास है कि यहां के नागरिकों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, चाहे वह क्लस्टर विकास हो, स्थानीय स्वच्छता हो या खुली जगहें हों. मैं मुंबई के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ विधायक नहीं बनना चाहती, मैं उनकी आवाज बनना चाहती हूं. मेरा मानना ​​है कि प्रशासन, विधायिका और नागरिकों की सामूहिक चेतना को अच्छी सार्वजनिक सेवा के रूप में प्रदर्शित किया जाना चाहिए. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मेरे पास कोई पीए नहीं है, मैं सभी कॉल का जवाब देती हूं और मैं हमेशा अपने नागरिकों और सभी मतदाताओं के लिए सुलभ और जवाबदेह रहूंगी.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read