Congress Review Meeting: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद पार्टी इस हार की वजह तलाशने में जुटी हुई है. गुरुवार (9 अक्टूबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई थी. इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी पहुंचे थे. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने बैठक में बिना नाम लिए भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ने ताओं ने पार्टी हित को दरकिनार कर सिर्फ अपना हित देखा, जो हार की एक बड़ी वजह ये है.
सूत्रों का कहना है कि बैठक में राहुल गांधी काफी नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा, हरियाणा में नेताओं ने सिर्फ अपना फायदा देखा, पार्टी के फायदे को नजरअंदाज किया गया. वहीं, इस बैठक को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने परिणाम आने के बाद समीक्षा बैठक बुलाई थी. नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही थी, लेकिन नतीजे मन मुताबिक नहीं आए. बैठक में ईवीएम से लेकर नेताओं के बीच चल रहे मनमुटाव पर भी चर्चा हुई. आगे क्या करना है, इसके बारे में जल्द बात की जाएगी.
खड़गे के घर हुई समीक्षा बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, अशोक गहलोत को बुलाया गया था, वहीं भूपिंदर हुड्डा और उदयभान को भी बैठक में बुलाया गया, लेकिन ये दोनों नेता मीटिंग में शामिल नहीं हुए, जबकि कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को इस बैठक में नहीं बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें- PM Modi Laos Visit: लाओस पहुंचे पीएम मोदी, ‘गायत्री मंत्र’ के साथ हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हार की वजह को जानने के लिए एक कमेटी का गठन करेगी, जो ये पता करेगी कि चुनाव में वो कौन से कारण थे, जिनकी वजह से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस समिति में किन नेताओं को शामिल किया जाएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस भाषण से पहले 12 दिनों में मोदी ने आदिवासी चुनौतियों पर 50 से अधिक…
वैश्विक प्रबंधन संबंधित परामर्शदाता फर्म मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस और उससे…
Kalki Mahotsav: कल्कि धाम के पीठाधीश्वार आचार्य प्रमोद कृष्णम् के निमंत्रण पर कल्कि महोत्सव के…
इस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 38 प्रतिशत संगठन मानते हैं कि आईटी फ्लेक्सिबल स्टाफिंग को…
ईटी-क्रिसिल इंडिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को कम…
इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर 2023 के 8.08 अरब डॉलर से 39.37 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर…