चुनाव

Ballot Paper की वापसी की मांग गैरजरूरी, EVM पर सवाल उठाना बेबुनियाद: चुनाव आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने EVM (Electronic Voting Machine) पर उठने वाले सवालों का विस्तार से जवाब देते हुए इसकी पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि ईवीएम में उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न मतदान से 7-8 दिन पहले डाले जाते हैं और इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के एजेंट भी मौजूद रहते हैं. एजेंटों को मॉक पोल करने की अनुमति दी जाती है, जिसके बाद उनकी उपस्थिति में ईवीएम को सील कर स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाता है.

वोटिंग से पहले और बाद की प्रक्रिया (EVM Voting Process)

चुनाव वाले दिन स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम निकालकर एजेंटों की मौजूदगी में फिर से मॉक पोल कराया जाता है. वोटिंग समाप्त होने के बाद फॉर्म 17सी दिया जाता है, जिसकी काउंटिंग से पहले मिलान कराया जाता है. यदि इस मिलान में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो मतगणना आगे नहीं बढ़ती. काउंटिंग से पहले कुछ रैंडम VVPAT पर्चियों का मिलान भी किया जाता है ताकि प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.

अदालतों के फैसले और ईवीएम की सुरक्षा (EVM Security & Court Judgments)

ईवीएम को लेकर अदालतों में पहुंची शिकायतों पर टिप्पणी करते हुए चुनाव आयुक्त ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सभी शंकाओं का समाधान कर दिया है. कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि ईवीएम हैक नहीं की जा सकती और इसमें वायरस या बग जैसी कोई समस्या नहीं है. इसके अलावा, ईवीएम में अवैध वोट डालने की कोई संभावना नहीं है. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया है कि ईवीएम के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हो सकती.

VVPAT से बढ़ी पारदर्शिता (VVPAT for Transparency)

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि ईवीएम पूरी तरह से फुल प्रूफ है और VVPAT सिस्टम के साथ इसकी पारदर्शिता और भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि पेपर बैलेट की ओर लौटने की मांग अनुचित है, क्योंकि यह चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने जैसा होगा. बिना किसी ठोस सबूत के ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है. उन्होंने कहा कि ईवीएम के माध्यम से भारत में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना गर्व की बात है.

वोटर टर्नआउट में अंतर के कारण (Reason Behind Voter Turnout Variation)

वोटर टर्नआउट में अंतर को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि वोटिंग समाप्त होने के तुरंत बाद पोलिंग स्टेशन को बंद करना, ईवीएम को लॉक करना और अन्य प्रशासनिक कार्यों में समय लगता है. इसलिए शाम 6 बजे का वोटर टर्नआउट फाइनल नहीं होता और रात 11 बजे तक डेटा अपडेट होता रहता है. कुछ पोलिंग पार्टियां देर रात तक पहुंचती हैं, जिसके कारण अगले दिन सुबह फाइनल वोटर टर्नआउट जारी किया जाता है.

VVPAT पर्चियों की गिनती (Counting Process)

बार-बार VVPAT की गिनती की मांग पर उन्होंने बताया कि 2019 में कोर्ट के आदेश के बाद हर विधानसभा क्षेत्र से 5-5 VVPAT पर्चियों की गिनती शुरू की गई. अब तक 67 हजार से अधिक वीवीपैट मशीनों की करीब 4.5 करोड़ पर्चियां गिनी जा चुकी हैं, लेकिन एक भी वोट का अंतर नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट से जुड़े सभी सवालों के उत्तर चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध FAQs में देखे जा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh By-Election: मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव के तारीख का ऐलान


-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

सनातन संस्कृति: इटली की एंजेला बनीं साध्वी अंजना गिरि, महाकुंभ को बताया- प्रेम और ऊर्जा का बड़ा संगम

अंजना गिरी, जो कभी इटली की एंजेला हुआ करती थीं, आज सनातन धर्म की एक…

5 mins ago

एक ही रैंक फिर भी सैलरी में अंतर, जानें किस आधार पर निर्भर होती है भारतीय सुरक्षा बलों को सैलरी

तीनों सेनाओं - भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स में सैलरी का स्ट्रक्चर लगभग समान है,…

15 mins ago

Adani समुह का APSEZ शीर्ष 10 वैश्विक परिवहन और परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शामिल, 2023 से बेहतर प्रदर्शन

लगातार दूसरे साल APSEZ ने पर्यावरण आयाम में पहला स्थान हासिल किया. इसने सामाजिक, शासन…

20 mins ago

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को मिलेगी शुद्ध वायु, योगी सरकार ने विकसित किए घने जंगल

प्रयागराज में योगी सरकार ने मियावाकी तकनीक से 56,000 वर्ग मीटर का ऑक्सीजन बैंक तैयार…

41 mins ago

Adani Indictment: अमेरिकी कांग्रेसमैन ने Gautam Adani के खिलाफ जांच के बाइडेन प्रशासन के फैसले को दी चुनौती

Adani Indictment: कांग्रेसमैन लांस गुडेन ने एक पत्र में कहा कि न्याय विभाग की चुनिंदा…

52 mins ago

MahaKumbh 2025: महाकुंभ के प्राग ज्योतिषपुर में दिखेगी पूर्वोत्तर के सातों राज्यों की संस्कृति की बहुरंगी झलक

इस बार महाकुंभ में पूर्वोत्तर के राज्यों के सत्रों यानि आश्रमों की व्यापक उपस्थिति और…

57 mins ago