Milkipur By-Election: उत्तर प्रदेश की चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. यह उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. यह सीट समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 10 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी तय की गई है. 18 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.
सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे को बनाया उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस उपचुनाव के लिए अजीत प्रसाद(Ajit Prasad), जो पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के बेटे हैं, को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
BJP के लिए नाक का सवाल बनी मिल्कीपुर सीट
लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से हार का सामना करने के बाद मिल्कीपुर सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. पार्टी यहां हर हाल में जीत दर्ज कर सपा को कड़ी टक्कर देना चाहती है. भाजपा की रणनीति है कि इस सीट पर जीत हासिल कर यह संदेश दिया जाए कि अयोध्या की जनता का समर्थन अब भी उनके साथ है.
चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तेज
भाजपा ने इस उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़े नेताओं और मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें जेपीएस राठौर, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, सतीश शर्मा, गिरीश यादव और मयंकेश्वर सिंह शामिल हैं. ये सभी मंत्री अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
खुद रणनीति बना रहे सीएम योगी
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद रणनीति तैयार कर रहे हैं. दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी लगातार इस क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. इस बार मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.