चुनाव

Maharashtra Assembly Election: अजीत पवार बारामती सीट से लड़ेंगे चुनाव, NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट

Maharashtra Assembly Election: NCP (अजीत पवार गुट) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में येवला से छगन भुजबल, कागल से हसन मुश्रीफ को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, अजीत पवार खुद बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कोपुरगव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लहामटे, बसमत से चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे, चिपलूण से शेखर निकम और मावल से सुनील शेलके को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

आंबेगाव से दिलीप वलसे-पाटील, परली से धनंजय मुंडे, दिंडोरी से नरहरी झिरवाल को टिकट दिया गया है. अजीत पवार की गुट ने कांग्रेस से एनसीपी में आए दो विधायकों को भी टिकट दिया है. जिसमें इगतपुरी से हीरामन खोसकर और अमरावती शहर से सुलभा खोडके का नाम शामिल हैं. कांग्रेस के जिन दो नेताओं को एनसीपी ने चुनावी मैदान में उतारा है, उन्हें कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था.

153 से 156 सीटों पर बीजेपी लड़ सकती है चुनाव

इससे स्पष्ट है कि महायुती गठबंधन ने सीटों का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. बीजेपी ने प्रदेश की 153 से 156 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि एनसीपी 53 से 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 78 से 80 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है.

23 नवंबर को होगी नतीजों की घोषणा

बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी हलचल तेज है. महायुती से लेकर महाविकास अघाड़ी तक जीत का दावा कर रहे हैं. दोनों गठबंधन एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं.

NCP (अजित पवार) के उम्मीदवारों के नाम

  1. अजित पवार (बारामती)
  2. छगन भुजबल (येवला)
  3. दिलीप वलसे-पाटिल (अंबेगांव)
  4. हसन मुश्रीफ (कागल)
  5. धनंजय मुंडे (परली)
  6. नरहरि जिरवल (डिंडौरी)
  7. धर्मराव बाबा अत्राम (अहेरी)
  8. अदिति तटकरे (श्रीवर्धन)
  9. अनिल भाईदास पाटिल (अमलनेर)
  10. संजय बनसोडे (उदगीर)
  11. राजकुमार बडोले (अर्जुनी मोरगांव)
  12. प्रकाश दादा सोलंके (माजलगांव)
  13. मकरंद पाटिल (वाई)
  14. माणिकराव कोकाटे (सिन्नर)
  15. दिलीप मोहिते (खेद आलंदी)
  16. संग्राम जगताप (अहमदनगर शहर)
  17. दत्तात्रय भराव (इंदापुर)
  18. बाबासाहेब पाटिल (अहमदपुर)
  19. दौलत दरोडा (शाहपुर)
  20. अन्ना बंसोड (पिंपरी)
  21. नितिन पँवार (कलवण)
  22. आशुतोष काले (कोपरगांव)
  23. डॉ. किरण लाहमटे (अकोले)
  24. चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे (बसमत)
  25. शेखर निकम (चिपलून)
  26. सुनील शेलके (मावल)
  27. अतुल बेंके (जुन्नार)
  28. यशवंत विट्ठल माने (मोहोल)
  29. चेतन तुपे (हडपसर)
  30. सरोज अहिरे (देवलाली)
  31. राजेश पाटिल (चांदगढ़)
  32. हिरामन खोसकर (इगतपुरी)
  33. राजू कारेमोरे (तुमसर)
  34. इंद्रनील नाइक (पुसद)
  35. सुलभा खोडके (अमरावती शहर)
  36. भरत गावित (नवापुर)
  37. निर्मला उत्तमराव विटेकर (पाथरी)
  38. नजीब मुल्ला (मुंब्रा-कलवा)

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Turkey Terror Attack: तुर्की में आतंकवादी हमला, 3 नागरिकों की मौत, 2 आतंकी भी मारे गए

Turkey Terror Attack तुर्की के अंकारा के निकट विमानन कंपनी TUSAS के मुख्यालय के बाहर…

32 mins ago

जगदंबिका पाल ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी के हरकत को बताया अराजकतावादी, कहा- भगवान की कृपा से मैं बच गया

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस…

48 mins ago

Maharashtra Election 2024: MVA में सीट बंटवारे का ऐलान, उद्धव ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें कांग्रेस और शरद गुट को कितनी सीटें मिलीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए MVA में शामिल शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी-शरद गुट में…

1 hour ago

Delhi News: छठ से पहले जहरीली हुई यमुना, नदी में दिख रहा सफेद झाग

Video: दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर 25-30 साल से काम चल रहा…

1 hour ago

श्रमिकों पर घाटी छोड़ने का दबाव वाले महबूबा के बयान का J&K पुलिस ने किया खंडन, कहा- सुरक्षित वातावरण देने के लिए हम प्रतिबद्ध

महबूबा मुफ्ती ने गांदरबल में हुए हालिया हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उपराज्यपाल…

1 hour ago