चुनाव

Maharashtra Assembly Election: अजीत पवार बारामती सीट से लड़ेंगे चुनाव, NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट

Maharashtra Assembly Election: NCP (अजीत पवार गुट) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में येवला से छगन भुजबल, कागल से हसन मुश्रीफ को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, अजीत पवार खुद बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कोपुरगव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लहामटे, बसमत से चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे, चिपलूण से शेखर निकम और मावल से सुनील शेलके को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

आंबेगाव से दिलीप वलसे-पाटील, परली से धनंजय मुंडे, दिंडोरी से नरहरी झिरवाल को टिकट दिया गया है. अजीत पवार की गुट ने कांग्रेस से एनसीपी में आए दो विधायकों को भी टिकट दिया है. जिसमें इगतपुरी से हीरामन खोसकर और अमरावती शहर से सुलभा खोडके का नाम शामिल हैं. कांग्रेस के जिन दो नेताओं को एनसीपी ने चुनावी मैदान में उतारा है, उन्हें कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था.

153 से 156 सीटों पर बीजेपी लड़ सकती है चुनाव

इससे स्पष्ट है कि महायुती गठबंधन ने सीटों का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. बीजेपी ने प्रदेश की 153 से 156 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि एनसीपी 53 से 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 78 से 80 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है.

23 नवंबर को होगी नतीजों की घोषणा

बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी हलचल तेज है. महायुती से लेकर महाविकास अघाड़ी तक जीत का दावा कर रहे हैं. दोनों गठबंधन एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं.

NCP (अजित पवार) के उम्मीदवारों के नाम

  1. अजित पवार (बारामती)
  2. छगन भुजबल (येवला)
  3. दिलीप वलसे-पाटिल (अंबेगांव)
  4. हसन मुश्रीफ (कागल)
  5. धनंजय मुंडे (परली)
  6. नरहरि जिरवल (डिंडौरी)
  7. धर्मराव बाबा अत्राम (अहेरी)
  8. अदिति तटकरे (श्रीवर्धन)
  9. अनिल भाईदास पाटिल (अमलनेर)
  10. संजय बनसोडे (उदगीर)
  11. राजकुमार बडोले (अर्जुनी मोरगांव)
  12. प्रकाश दादा सोलंके (माजलगांव)
  13. मकरंद पाटिल (वाई)
  14. माणिकराव कोकाटे (सिन्नर)
  15. दिलीप मोहिते (खेद आलंदी)
  16. संग्राम जगताप (अहमदनगर शहर)
  17. दत्तात्रय भराव (इंदापुर)
  18. बाबासाहेब पाटिल (अहमदपुर)
  19. दौलत दरोडा (शाहपुर)
  20. अन्ना बंसोड (पिंपरी)
  21. नितिन पँवार (कलवण)
  22. आशुतोष काले (कोपरगांव)
  23. डॉ. किरण लाहमटे (अकोले)
  24. चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे (बसमत)
  25. शेखर निकम (चिपलून)
  26. सुनील शेलके (मावल)
  27. अतुल बेंके (जुन्नार)
  28. यशवंत विट्ठल माने (मोहोल)
  29. चेतन तुपे (हडपसर)
  30. सरोज अहिरे (देवलाली)
  31. राजेश पाटिल (चांदगढ़)
  32. हिरामन खोसकर (इगतपुरी)
  33. राजू कारेमोरे (तुमसर)
  34. इंद्रनील नाइक (पुसद)
  35. सुलभा खोडके (अमरावती शहर)
  36. भरत गावित (नवापुर)
  37. निर्मला उत्तमराव विटेकर (पाथरी)
  38. नजीब मुल्ला (मुंब्रा-कलवा)

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

1 hour ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

2 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

2 hours ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

3 hours ago