चुनाव

“शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है”, पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी 3 चुनौतियां, बोले- पहले लिखित में दो…

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ भांति-भांति के खिलवाड़ हुए. सरदार साहब बहुत जल्दी चले गए, उसके कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है. मेरे मन में है कि मैं सरदार साहब के सपने भी पूरे करने की कोशिश करूं. कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं, लेकिन कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था.

प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे, 2 प्रधानमंत्री थे. शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था. कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था. धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी. सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी.”

कांग्रेस को पीएम की 3 चुनौती

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को 3 चुनौतियां दीं. जिसमें उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ये लिखित में दे कि देश का संविधान बदलकर, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देगी. देश को बांटने का काम नहीं करेगी. कांग्रेस देश को लिखित में दे कि SC/ST और OBC को मिलने वाले आरक्षण में सेंधमारी नहीं करेगी. उनका अधिकार नहीं छीनेगी. डाका नहीं डालेगी. कांग्रेस देश को लिखित में दे कि कांग्रेस की जिन-जिन राज्यों में उनके सहयोगियों के साथ सरकार है, वो वोटबैंक की गंदी राजनीति कभी नहीं करेंगे. बैकडोर से ओबीसी का कोटा काटकर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे.”

“यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है”

PM Modi ने कहा, “संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं. शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है, और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही. पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है.”

“हमने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचाया”

उन्होंने कहा, “2014 में जब आपने अपने इस बेटे को गुजरात से दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का आदेश दिया, उस समय देश के प्रधानमंत्री बड़े विद्वान अर्थशास्त्री थे. जब उन्होंने छोड़ा था, तब देश दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था. 10 साल में इस गुजराती ने, चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया. 60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा कर लिया और ये कहा कि बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए. बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई. मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले.”

यह भी पढ़ें- “अमीरों का पेट भरने के लिए प्रधानमंत्री बने हैं मोदी”, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- गरीबों की बात नहीं सुनते हैं प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है और देश ने 10 साल भाजपा का सेवा काल भी देखा है. वो शासन काल था ये सेवा काल है. कांग्रेस के 60 साल के शासन में करीब 60% ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था. 60 साल बाद 10 साल में भाजपा सरकार ने शत प्रतिशत शौचालय बना दिए. 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई यानी 20% भी नहीं, 10 साल में नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या 14 करोड़ घर हो गई है, यानी 75% घरों में नल से जल पहुंचा है.”

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Kumar Verma

Recent Posts

अब तक नहीं आया Tax Refund तो तुरंत करें ये काम, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

अगर आपका टैक्स टोटल देनदारी से ज्यादा कटा है तो आप इनकम टैक्स स्लैब के…

46 mins ago

मुरथल हत्याकांड का गुनहगार “गोली” मुठभेड़ में हुआ ढेर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई में दिया अंजाम

गैंगस्टर अजय सिंगरोहा उर्फ 'गोली' मुरथल के गुलशन ढाबे के बाहर की गई नृशंस हत्या…

58 mins ago

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं ये भारतीय, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने बताया कब तक होगा संभव

President in America: भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना के अमेरिका के राष्ट्रपदि पद पर चुनाव…

2 hours ago