Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चाय की टपरी हो या फिर पान की दुकान, हर जगह चुनाव के चर्चे हो रहे हैं. लोगों की बातें सुन सुनकर ऐसा लगता है कि नेताओं से ज्यादा चुनाव की बातें तो जनता कर रही है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? किसने बदला पाला, किस पार्टी ने किया कौन-सा चुनावी वादा. नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइए यहां जानते हैं चुनाव से जुड़ी 21 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें-
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने एक बार फिर राजस्थान आए. उन्होंने अपनी जनसभा के दौरान देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस पर करारा हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने बागड़ में कहा, “स्वार्थ और अवसरवादिता में घिरी कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि आजादी के बाद पहली बार होगा…यह नोट कीजिए..कि पहली बार दिल्ली में जो कांग्रेस का शाही परिवार रहता है, वह कांग्रेस को वोट नहीं देगा…जहां इस शाही परिवार के लोग रहते हैं वहां कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है.”
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमकर चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आज CM योगी छत्तीसगढ़ पहुंचे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भगवान श्री राम का नाम लेकर विपक्षी दल कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. CM योगी आदित्यनाथ ने बिलासपुर में कहा— “भाइयों-बहनों…आप जानते हैं कि यहां कण-कण में श्रीराम हैं. मगर, कांग्रेस के लोग कहते थे कि ‘राम हुए ही नहीं’. फिर जब अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ तो अब वे कहते हैं कि ‘राम तो सबके हैं’. यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है.”
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांकेर में चुनावी रैली को संबोधित की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी देश का संविधान बदलने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता जहां-जहां भाषण दे रहे हैं वहां कह रहे हैं कि हमको चार सौ सीट दे दो हम संविधान को बदल डालेंगे. यह क्यों कह रहे हैं. आपको क्या लगता है कि भाजपा के नेता बगैर मोदी जी की इजाजत इतनी बड़ी बात कह सकते हैं. यह पूरी साजिश है. जिस संविधान ने आपको अधिकार दिया, आपको वोट करने का अधिकार दिया, आरक्षण दिया, जिसने आदिवासियों की संस्कृति को बचाकर रखा, दलितों को आगे बढ़ाने का काम किया, भाजपा इस संविधान को बदल कर आपके अधिकार को कमजोर करना चाहती है”
कैश फॉर क्वेरी मामले में सांसदी खोने वालीं टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से कृष्णानगर सीट से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने हाल ही में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. उन्होंने अपनी सालाना आय 12 लाख 7 हजार 541 रुपये बताई, जो उन्होंने 2022-23 के वित्तीय वर्ष में अर्जित की थी. टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की ओर से दिए गए हलफनामे के अनुसार, उनके पास एक डायमंड रिंग, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है, इसके अलावा 2.72 लाख का चांदी का डिनर सेट है और 1.17 लाख का एक टी-सेट है. महुआ मोइत्रा के पास 30 लाख रुपये की आर्ट स्कल्पचर और 80 हजार रुपये के (miscellaneous) आभूषण भी हैं. उन्होंने अपने गहनों की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई है.
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तर से दक्षिण भारत तक अनेकों छोटे—बड़े सियासी दल एनडीए या इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की सत्ता में रह चुकी नेशनल कॉन्फ्रेंस भी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, उसके नेता उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की अगुवाई वाले “इंडिया गठबंधन” के साथ सीट शेयरिंग की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज अनंतनाग में कहा, “हम INDI अलायंस में सीटों के लालच से नहीं आए, बल्कि सीटों का बंटवारा पिछले रिकॉर्ड के हिसाब से हुआ है जब सीटों का बंटवारा होता है तो एक फॉर्मूला के तहत होता है…जाहिर है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग 2019 के नतीजों के हिसाब से होगी.”
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक जनसभा के मंच से अयोध्या निवासी बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी की प्रशंसा की. उन्होने कहा कि पिछले कई पीढियों से रामलला के विरोध में मुकदमा लड़ने वाले इकबाल अंसारी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. राम मंदिर के भूमि पूजन में भी वह पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामलला के मंदिर निर्माण को सहर्ष स्वीकार कर लिया था.
चुनाव आयोग ने इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का फैसला लिया है. यहां पर 22 अप्रैल को फिर से मतदान होंगे. दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को हुई वोटिंग के दौरान मणिपुर के कुछ बूथों पर तोड़फोड़, आगजनी और EVM मशीन तोड़ने की घटना सामने आई थी. इसी के बाद चुनाव आयोग ने शनिवार यानी 20 अप्रैल को फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया है.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. 19 अप्रैल को राज्य में पहले चरण की वोटिंग हुई. सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राज्य के मालदा में एक रैली को संबोधित किया. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले 10 साल में क्या किया? ममता ने कहा, ‘यह बंगाल का चुनाव नहीं है, मैं जवाबदेह नहीं हूं. लेकिन भाजपा को जवाब देना होगा कि पार्टी ने क्या किया? आपने 100 दिन की नौकरी, आवास योजना, अल्पसंख्यक और ओबीसी छात्रवृत्ति की रुपये रोक दी. रसोई गैस और दवाइयों के दाम बढ़ गए हैं. आपके शासनकाल में बेरोजगारी दर बढ़ी है. भाजपा केवल दंगे कराने की कोशिश कर रही है.
चुनाव आयोग और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच नोंकझोंक जारी है. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के कैंपेन सॉन्ग में ‘भवानी’ शब्द को लेकर नोटिस भेजा था. अब उद्धव ठाकरे ने इसका जवाब दिया और स्पष्ट किया कि वह ‘मां भवानी’ को लेकर समझौता नहीं करेंगे. और ये कि चुनाव आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और अमित शाह रामलला के नाम पर वोट मांग रहे हैं, और कहा कि पहले उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए.
लोकसभा चुनाव के बीच विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की झारखंड के रांची में महारैली हुई, विपक्ष ने इसे ‘उलगुलान’ रैली का नाम दिया. इस रैली में विपक्षी दलों के कई नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी उसी दिन हार चुकी है, जिस दिन उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया. भाजपा वाले ये ना भूलें, उन्होंने शेरों को गिरफ्तार किया है शेरों की दहाड़ को गिरफ़्तार नहीं कर पाए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. इसमें रोहित शर्मा…
आर्य महाकुंभ में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते…
रोहिंटन तहेमटन थानेवाला, जिनका जन्म 16 सितंबर 1958 को इंदौर के एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार…
टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच…
आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा,…
क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक और विशालकाय जीवों की कहानियां सुनी हैं? समुद्र की…