बिग बॉस 16 के आगामी एपिसोड में साजिद खान कैप्टेंसी टास्क के दौरान अपना आपा खो बैठतें हैं. चैनल कलर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक नए प्रोमो में साजिद को संचालक के रूप में दिखाया गया है, जो लोगों को ऐसे काम करने से मना करता है जिसे वह बहुत खतरनाक मानते हैं.
प्रोमो में, बिग बॉस कप्तानी कार्यों की घोषणा करते हैं और राजा के गैर-पसंदीदा प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम को बारी-बारी से खोपड़ी के अंदर बैठने और टीम के विभिन्न सदस्यों को निर्देश देने के लिए कहते हैं. प्रियंका ने निमृत कौर अहलूवालिया को तब तक पुश-अप्स करने के लिए कहा जब तक उन्हें रुकने के लिए नहीं कहा जाए. जबकि निमृत आज्ञा का पालन करती है, इसके बाद भी प्रियंका इस बात से नाखुश थी कि वह ठीक से पुश-अप्स नहीं कर रही थी.
साजिद ने कहा कि निमृत सही कर रही है, लेकिन प्रियंका ने इसका विरोध किया. इसके बाद, अर्चना ने शिव से नमक का कटोरा लाने को कहा. साजिद ने ऐसा होने से भी मना कर दिया. इसके बाद अर्चना साजिद पर चिल्लाईं तो साजिद ने कहा, तुम कल क्या बोलेगी? मिर्ची आंख में डालो.
अंकित ने अब्दु को कच्चे अंडे पीने की चुनौती दी, जो उसने किया. फिर उसने उसे पांच मिनट में दो लीटर पानी पीने के लिए कहा लेकिन साजिद ने ऐसा करने से मना कर दिया. जब प्रियंका ने खोपड़ी के अंदर बैठे लोगों का मकसद पूछा कि क्या संचालक उन्हें कुछ नहीं करने देंगे. साजिद ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, मैं भी चिल्ला सकता हूं! बिल्कुल सही है, संचालक चीटर है.
लेकिन फिर बीच में डारेक्टर ने आकर कहा कि ये नहीं हो सकता और साजिद ने टास्क कैंसिल कर दिया. इसके बाद में अब्दु की बारी आई, जहां अंकित ने अब्दु को पहले एक कटोरी अंडे पीने के लिए कहा और उसके बाद उन्होंने उन्हें 2 लीटर बड़ी बोतल पानी पीने के लिए बोला वो भी पांच मिनट में, लेकिन इस टास्क के बीच आकर साजिद खान ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता और उन्होंने टास्क कैंसिल कर दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…