Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने की खबरें सामने आई हैं, जिन्होंने फैंस को हैरान कर दिया है. इस साल कई ऐसे कपल्स अलग हुए हैं जिनके रिश्तों में सब कुछ ठीक चल रहा था. साथ ही इन कपल्स के अलग होने की खबरें पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनीं. आइए जानते हैं उन प्रमुख कपल्स के बारे में जो इस साल अलग हुए.
पहला नाम है क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड डांसर एवं मॉडल नताशा स्टेनकोविक का. इन दोनों ने शादी के चार साल बाद एक साथ अलग होने का फैसला लिया. ये घोषणा उन्होंने एक पोस्ट के जरिए की थी, जो फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई. इनकी शादी और रिश्ता काफी चर्चा में थे और जब अफवाहें सच साबित हुईं, तो इसने मीडिया में भी जोरदार ध्यान आकर्षित किया.
इसके बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का नाम आता है. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का 14 साल पुराना रिश्ता 2024 में खत्म हो गया. इस बीच शोएब ने अपनी अगली शादी भी कर ली, जिससे सानिया और उनके बेटे पर गहरा असर पड़ा. इस घटना ने न केवल भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद को जन्म दिया, बल्कि सानिया के फैंस ने भी शोएब को लेकर तीखी आलोचना की.
ईशा देओल और भरत तख्तानी का रिश्ता भी इस साल टूट गया. हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने भरत से तलाक लिया, हालांकि उनकी लव स्टोरी काफी चर्चित थी. दोनों की शादी को 11 साल हो चुके थे, लेकिन इस दौरान रिश्ते में आई दरार ने उनका संबंध खत्म कर दिया.
पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल का रिश्ता भी इस साल टूटने वाला था. दलजीत कौर की दूसरी शादी में उन्हें जिस तरह से धोखा मिला, उसने हर किसी को चौंका दिया. निखिल पटेल ने इस शादी का मजाक बनाते हुए इसे सिर्फ एक कल्चरल इवेंट करार दिया, जिससे मामला कानूनी मोड़ पर आ गया.
आखिरकार, संगीतकार ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का नाम भी इस लिस्ट में है. दोनों ने 1995 में निकाह किया था और वो तीन बच्चों के माता-पिता थे. लेकिन इस साल दोनों ने अचानक अपने रिश्ते को खत्म कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर एक कंट्रोवर्सी बन गई. हालांकि, इनके अलग होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…