सनी देवल और अमीषा पटेल की स्टारर फिल्म ‘गदर’ एक प्रेम कथा साल 2001 में रिलीज हुई थी और ये सुपर डुपर हीट भी रही थी। तो वहीं फिल्म में सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी ने ऑडियंस के दिल को गहराई से छुआ था। हाल ही में इस फिल्म के सीक्वल का भी लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है ऐसे में फैंस को ट्रीट देते हुए मेकर्स ने आज साल 2023 की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर जारी कर दिया है।
दरअसल ‘गदर 2’ के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज में बोले गए डायलॉग से शुरु होती है। लेकिन वो कहती है दामाद है वो पाकिस्तान का उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना वो इस बार सनी देओल की एंगीमैन के तौर पर लाहौर में धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। आपको बता दें कि सनी देओल की एंगीमैन के तौर पर लाहौर में धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है इस दौरान टीजर में सनी देओल इस बार एक हैंडपंप की जगह एक बड़ा कार्ट वील लेकर गुस्से में घुमाते हुए अपने दुश्मनों का सफाया करते हुए दिखाई दे रहे है इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है कि तारा सिंह इज बैक” बता दें कि फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि जी स्टूडियो के सीबीओ शारिक पटेल ने कहा है कि गदर एक प्रेम कथा को फिर से रिलीज करने के लिए हमें जो रिस्पॉनस मिला है उससे हम अभिभूत है इतना ही नही यह साबित होता है कि कैसे गदर सिर्फ एक स्पेशल गिफ्ट के रुप में लॉन्च करने की हमारी रणनीति थी हमें उम्मीद है कि फैंस हमें गदर 2 पर भी उसी तरह प्यार और समर्थन देंगे जैसा उन्होंने गदर एक प्रेम कथा को दिया था।
वहीं डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि गदर 2 की टीजर ऑडियंस को यह हिंट देने के लिए था कि तारा, सकीना और जीते एक बार फिर दिल जीतने के लिए वापस आ गए है इसलिए हमने सोचा कि फिल्म की लीगेसी को 22 साल बाद भी जीवीत रखने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद देने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
यह भी पढ़ें- G-20 Summit : बैठक को पीएम मोदी ने VC के जरिए किया संबोधित, बोले- जी-20 का विकास एजेंडा काशी तक भी पहुंच गया
एक्टर सनी देओल ने कहा गदर 2 अपने आइकॉनिक पहले भाग की लीगेसी को आगे बढ़ा रही है वहीं भारत की सबसे फैवरेट फैमिली फिल्मों में से एक को वापस लाने में सक्षम होना एक आशिर्वाद है। उम्मीद है कि दुनिया तारा और सकीना का फिर से खुले दिल से स्वागत करेगी।
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा कि गदर एक प्रेम कथा मेरे बर्थडे पर फिर से रिलीज हुई और मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट वह प्यार था जो हमें अपने फैंस से मिला हमने महसूस किया कि फिल्म दर्शको के दिलो में कितनी मजबूती से बसी है आपको बता दें कि गदर 2 का टीजर तारा और सकीना की कहानी में एक नया चैप्टर शुरु करता है और हमें उम्मीद है कि हम एक बार फिर अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
-भारत एक्सप्रेस
Wedding Card Scam: अगर आपके पास व्हाट्सएप पर किसी नंबर से शादी का कार्ड आता…
US Attorney Breon Peace to resign: अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस के कार्यालय ने बीते नवंबर…
DND Toll Tax: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे पर टोल टैक्स समाप्त कर दिया…
ऊर्जा ने आगे कहा, जिस चीज़ ने मुझे आगे बढ़ाया, वह सिर्फ़ बदलाव लाने का…
बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को मुंबई के धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र सरकार…
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें सुबह 11: 30 बजे अस्पताल ले जाया गया जहां 12 बजे…