Farhan Akhtar Film: ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘तूफान’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी कई दमदार फिल्म देने वाले एक्टर फरहान अख्तर भले ही बीते तीन सालों से पर्दे से गायब हो लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग कोई नहीं भूल सकता है. अब ये एक्टर एक दमदार कमबैक की तैयारी में है. फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर किस दिन धमाल मचाएगी फिल्म?
फरहान अख्तर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. निर्माताओं ने अपडेट देते हुए गुरुवार को यह घोषणा की है. मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं.
इससे पहले फरहान ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी प्रोजेक्ट ‘120 बहादुर’ के सेट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में वह हाथ में बंदूक लिए देश भक्ति में डूबे दिखे थे. रेजांग ला लड़ाई की 62वीं वर्षगांठ (18 नवंबर) पर अभिनेता ने पोस्टर शेयर कर 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी.
इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, “1962 को 62 साल हो चुके हैं. आज हम रेजांग ला के वीरों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं. 120 बहादुर, मेजर शैतान सिंह और उनके जवानों की वीरता और अदम्य साहस को श्रद्धांजलि है. ये 120 बहादुर कई बाधाओं के बावजूद मोर्चे पर डटे रहे, उनकी कहानी समय के साथ गूंजती है और हमें स्वतंत्रता की कीमत और एकता की ताकत की याद दिलाती है.”
अभिनेता ने अहीर समुदाय का उल्लेख करते हुए कहा “अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे देश की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी दिखाई”. सन् 1962 के भारत-चीन युद्ध के इस महत्वपूर्ण अध्याय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि.”
बहादुरों के साहस और दृढ़ संकल्प ने रेजांग ला को भारतीय सैन्य के इतिहास में बलिदान और वीरता का एक स्थायी प्रतीक बना दिया. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘120 बहादुर’ फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘राजी’ घई ने किया है और इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. फिल्म के शानदार विजुअल्स और दमदार कहानी भारत के वीर सैनिकों को समर्पित है. एक्सेल एंटरनटेनमेंट की प्रसिद्ध कहानी कहने की शैली को ध्यान में रखते हुए ‘120 बहादुर’ पूरी दुनिया में दर्शकों के दिलों को छूने वाली है.
-भारत एक्सप्रेस
Gold Found In Bhopal: मध्य प्रदेश में इन दिनों आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.…
पांच बार के विधायक रहे कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने याचिका में चुनाव आयोग…
इस ऑपरेशन के तहत प्रत्येक थाना और उप-इकाई में घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए…
Unnao Rape Case: उन्नाव रेप मामले में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को स्वास्थ्य…
दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान में उत्तर प्रदेश के शामली निवासी…
भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेंद्र राय ने पुणे लिट फेस्ट में पुस्तकों का महत्व समझाया.…