Bharat Express

Farhan Akhtar स्टारर ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, ‘मेजर शैतान सिंह’ बन दुश्मनों से लड़ते दिखेंगे एक्टर

Farhan Akhtar Film: बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले स्टार फरहान अख्तर तीन साल से बड़े पर्दे से गायब है. अब ये एक्टर एक दमदार कमबैक की तैयारी में है. फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर किस दिन धमाल मचाएगी फिल्म?

Farhan Akhtar film '120 Bahadur'

फरहान अख्तर फिल्म ‘120 बहादुर’

Farhan Akhtar Film: ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘तूफान’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी कई दमदार फिल्म देने वाले एक्टर फरहान अख्तर भले ही बीते तीन सालों से पर्दे से गायब हो लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग कोई नहीं भूल सकता है. अब ये एक्टर एक दमदार कमबैक की तैयारी में है. फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर किस दिन धमाल मचाएगी फिल्म?

फिल्म ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट आई सामने

फरहान अख्तर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. निर्माताओं ने अपडेट देते हुए गुरुवार को यह घोषणा की है. मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं.

मेजर शैतान सिंह पर बनाई फिल्म

इससे पहले फरहान ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी प्रोजेक्ट ‘120 बहादुर’ के सेट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में वह हाथ में बंदूक लिए देश भक्ति में डूबे दिखे थे. रेजांग ला लड़ाई की 62वीं वर्षगांठ (18 नवंबर) पर अभिनेता ने पोस्टर शेयर कर 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, “1962 को 62 साल हो चुके हैं. आज हम रेजांग ला के वीरों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं. 120 बहादुर, मेजर शैतान सिंह और उनके जवानों की वीरता और अदम्य साहस को श्रद्धांजलि है. ये 120 बहादुर कई बाधाओं के बावजूद मोर्चे पर डटे रहे, उनकी कहानी समय के साथ गूंजती है और हमें स्वतंत्रता की कीमत और एकता की ताकत की याद दिलाती है.”

सामने आएगा रेजांग ला की लड़ाई का इतिहास

अभिनेता ने अहीर समुदाय का उल्लेख करते हुए कहा “अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे देश की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी दिखाई”. सन् 1962 के भारत-चीन युद्ध के इस महत्वपूर्ण अध्याय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि.”

बहादुरों के साहस और दृढ़ संकल्प ने रेजांग ला को भारतीय सैन्य के इतिहास में बलिदान और वीरता का एक स्थायी प्रतीक बना दिया. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘120 बहादुर’ फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

इस रोल में नजर आएंगे फरहान अख्तर

फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘राजी’ घई ने किया है और इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. फिल्म के शानदार विजुअल्स और दमदार कहानी भारत के वीर सैनिकों को समर्पित है. एक्सेल एंटरनटेनमेंट की प्रसिद्ध कहानी कहने की शैली को ध्यान में रखते हुए ‘120 बहादुर’ पूरी दुनिया में दर्शकों के दिलों को छूने वाली है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read