मनोरंजन

पाकिस्तान में बैन हैं शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक की ये फिल्में, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

These Bollywood Films Banned In Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय सिनेमा का पाकिस्तान में गहरा प्रभाव बना हुआ है. दोनों देशों के बीच रिश्तों में आई दरारों के बावजूद, भारतीय फिल्मों और कलाकारों को पाकिस्तान में अपार लोकप्रियता मिली है. पाकिस्तान में हिंदी फिल्में हमेशा से एक बड़े दर्शक वर्ग द्वारा पसंद की जाती रही हैं. हालांकि, हाल के वर्षों में भारत-पाकिस्तान विवाद के कारण पाकिस्तान सरकार ने भारतीय फिल्मों और कलाकारों पर कई बार बैन भी लगाया है. फिर भी, पाकिस्तानी दर्शकों द्वारा इन फिल्मों का देखना लगातार जारी रहा है, चाहे वह छिपकर हो या गैरकानूनी तरीकों से.

भारत-पाकिस्तान संबंधों में दरार के कारण फिल्म बैन (These Bollywood Films Banned In Pakistan)

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के चलते, विशेष रूप से भारत द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के बाद पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर भी बैन लगा दिया गया था. इसमें मुख्य रूप से वे फिल्में शामिल थीं जो भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर आधारित थीं या जिनमें कोई राजनीतिक टिप्पणी की गई हो. इसके अलावा कुछ फिल्में अपने बोल्ड कंटेंट के कारण भी बैन की गईं.

बैन के बावजूद पाकिस्तानी दर्शकों में बढ़ी फिल्में देखने की रुचि

कई भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में बैन किए जाने के बावजूद वहां के दर्शक इन्हें किसी न किसी तरीके से देख ही लेते हैं. कई पाकिस्तानी लोग इन फिल्मों को वीपीएन (Virtual private network) के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीम करते हैं, जबकि कुछ लोग गैरकानूनी साइट्स से फिल्में डाउनलोड कर के देखते हैं.

यह भी पढ़ें : Disha Patani के पिता के साथ हुआ बड़ा Scam, अध्यक्ष बनाने के नाम पर ठगे गए लाखों रुपये, जानें क्या है पूरा मामला?

बैन के बावजूद देखी जाने वाली फिल्में (These Bollywood Films Banned In Pakistan)

‘जब तक है जान’: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान एक भारतीय आर्मी अफसर की भूमिका में थे, जिससे पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया. बावजूद इसके शाहरुख खान की पाकिस्तान में जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने इसे छिपकर देखा.

‘द डर्टी पिक्चर’: विद्या बालन और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म बोल्ड कंटेंट के कारण पाकिस्तान में बैन की गई. हालांकि, कई पाकिस्तानी दर्शकों ने इस फिल्म को अवैध तरीके से डाउनलोड कर देखा और इस पर खूब चर्चा हुई.

‘एक था टाइगर’: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच जासूसी का काउंटडाउन था, पाकिस्तान में बैन कर दी गई थी. बावजूद इसके सलमान के फैंस ने इसे देखने में कोई संकोच नहीं किया.

‘पैडमैन’: अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ ने महिलाओं के स्वच्छता और मासिक धर्म के मुद्दे पर चर्चा की, जो पाकिस्तान में असंवेदनशील माना गया और फिल्म को बैन कर दिया गया. फिर भी इस फिल्म को पाकिस्तान में गुपचुप तरीके से देखा गया.

‘दिल्ली बेली’: आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अपने आपत्तिजनक भाषा और गालियों के कारण पाकिस्तान में बैन हुई थी, लेकिन यह भी पाकिस्तान में पाइरेसी के माध्यम से देखी जाती रही.

‘गदर’: सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित थी. पाकिस्तान में इस फिल्म पर बैन तो लगा, लेकिन इसके बावजूद कई पाकिस्तानी दर्शकों ने इसे देखा और इसने एक बड़ी चर्चित फिल्म का रूप लिया.

‘रईस’: शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान थीं, फिर भी इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया. बावजूद इसके माहिरा के पाकिस्तानी फैंस ने इसे देखने से कोई परहेज नहीं किया.

‘ऐ दिल है मुश्किल’: रणबीर कपूर और फवाद खान की यह फिल्म पाकिस्तान में बैन हुई थी, लेकिन फिल्म की रिलीज के समय भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव होने के बावजूद पाकिस्तानी दर्शकों ने इसे छिपकर देखा.

Uma Sharma

Recent Posts

New Zealand की संसद में ‘Indigenous Treaty Bill’ पर हंगामे के बाद ‘Haka Dance’, जानें कौन हैं बिल की कॉपी फाड़ने वाली सांसद Hana-Rawhiti

न्यूजीलैंड की संसद में 'स्वदेशी संधि बिल' पर विवाद हुआ, जब विपक्षी सांसद हाना रावहिती…

35 minutes ago

Luxury House Project में Emaar India 1000 करोड़ रुपये करेगा निवेश, ₹2,500 करोड़ की बिक्री का लक्ष्य

ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई गुरुग्राम के सेक्टर-62 में अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट…

40 minutes ago

Reward Of 25 Paise: राजस्थान पुलिस का चौंकाने वाला ऐलान, इस अपराधी को पकड़ने के लिए रखा चवन्नी का इनाम

राजस्थान के जिले भरतपुर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने एक वांछित अपराधी पर 25 पैसे…

1 hour ago