IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 संस्करण में हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये 8वीं जीत है. भारत की जीत में टीम के दो खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. इसमें पहला नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का आएगा, जिन्होंने फिप्टी जड़ते हुए 86 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं दूसरा नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है, उन्होंने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
पाकिस्तान पारी के दौरान किफायती गेंदबाजी करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच के दौरान दो विकेट लिए थे. मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गये प्लान का खुलासा किया. भारत की रिकॉर्ड जीत होने पर उन्होंने कहा कि वो इस वक्त बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि,’एक गेंदबाज होने के नाते पिच को जल्दी परखना पड़ता है.’
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: बाबर आजम का फैन बॉय मोमेंट, King Kohli से मांगी जर्सी, भड़क गये वसीम अकरम
बुमराह ने कहा कि हमें शुरुआत में ही पता चल गया था कि इस पिच पर विकेट स्लो है, जिसके कारण उस पिच पर हार्ड लेंथ गेंजबादी करना काफी असरदार रहता है. ऐसे में हम पाकिस्तान टीम के बल्लेबजों के लिए रन बनाना ज्यादा मुश्किल करना चाहते थे. ऐसे समय में जागरुकता काफी काम आती है.जब हम युवा थे तब गेंदबाजी को लेकर सवाल करते रहते थे. अब हमें इसका फायदा मिल रहा है.
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि सबसे पहले मैं पिच को समझता हूं और उसके बाद कई विकल्पों पर काम करता हूं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लिए थे. उन्होंने पाक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया था. वहीं दूसरा विकेट उन्होंने शादाब खान का लिया था.
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि जब टीम इंडिया गेंदबाजी कर रही थी, उस समय हमने देखा कि रविंद्र जडेजा की गेंद टर्न हो रही थी. तो हमने सोचा कि स्लोअर ऑफ कटर का हम भी इस्तेमाल करें. हमने सोचा कि स्लोअर ऑफ कटर फेंकने पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाएगा और मेरा ये प्लान सफल हो गया.
ममता कुलकर्णी ने 1990 के दशक में ‘करण अर्जुन’ और ‘बाजी’ जैसी हिट फिल्मों में…
श्रीनाथ खंडेलवाल, वाराणसी के एक 80 वर्षीय लेखक, जिन्होंने 400 से अधिक किताबें लिखीं और…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंदरगाह और तटीय संपर्क सड़क श्रेणी के तहत, 424 किलोमीटर…
Ration Card Rules: भारत सरकार ने राशन वितरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Mera…
नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे एयरलाइंस के…
SME IPO Market: सेबी ने SME IPO मार्किट को मजबूत करने के लिए नए नियमों…