देश

Maharashtra Hospital Death: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 12 नवजात समेत 24 मरीजों की मौत, विपक्ष बोला- ये मर्डर है

महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित एक सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 12 नवजात समेत 24 लोगों की मौत हो गई. इन मौतों को लेकर अस्पताल के डीन का कहना है कि अस्पताल में कर्मचारियों और दवाओं की कमी के चलते मौतें हुई हैं. नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन एसके बकोडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई. जिसमें अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित लोगों के अलावा सांप के काटने से मौतें हुई हैं.

अस्पताल में बजट की समस्या

डीन ने आगे कहा कि ये अस्पताल तृतीय स्तर का देखभाल केंद्र है. 70-80 किलोमीटर के दायरे में यह एकमात्र अस्पताल है. इसलिए यहां पर इलाज के लिए दूर-दूर से मरीज आते हैं. कई बार मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. जो अस्पताल के बजट के लिए समस्या पैदा कर देती है.

24 घंटे में 24 लोगों की मौतें

एसके बकोडे ने जानकारी दी कि एक हैफकिन इंस्टीट्यूट है जिससे दवाएं खरीदनी थी, लेकिन नहीं खरीदी गईं. बाद में स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीदारी कर मरीजों को मुहैया कराई गईं. इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुसरिफ ने कहा कि 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई हैं. जांच के लिए मेडिकल कमिश्नर को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट में जो भी कमियां सामने आएंगी, उन्हें पूरा कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- “हम BJP के सच्चे सैनिक…”, चुनाव में टिकट कटने की अटकलों के बीच बोले आकाश विजयवर्गीय- 1 लाख वोटों से जीतेंगे पिता

विपक्ष ने सरकार को बताया मौतों का जिम्मेदार

वहीं अस्पताल में हुई मौतों के लिए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सुप्रिया सुले ने इन मौतों का जिम्मेदार ट्रिपल इंजन की सरकार को बताया है. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है. शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह असंवैधानिक राज्य सरकार की ओर से पूर्ण लापरवाही के कारण हत्या है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह शर्मनाक है, कृपया उन्हें मौत न कहें, यह असंवैधानिक राज्य सरकार की ओर से पूर्ण लापरवाही के कारण हत्या है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 minutes ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

2 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

3 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

3 hours ago