उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा में बैकडोर से हुईं 250 भर्तियां रद्द कर दी हैं. इनमें 228 तदर्थ और 22 उपनल के माध्यम से हुईं भर्तियां शामिल हैं. वहीं, विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दिया गया है.
शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा में एक प्रेस वार्ता बुलाई उन्होंने बताया कि विधानसभा में हुईं भर्तियों की जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने 2016 में हुईं 150 नियुक्तियां, 2020 में हुईं छह तदर्थ नियुक्तियां, 2021 में हुईं 72 नियुक्तियां और उपनल के माध्यम से हुईं 22 नियुक्तियां रद्द कर दी हैं. उन्होंने बताया कि समिति ने अपनी जांच में पाया कि इन भर्तियों में नियमों का पालन नहीं किया गया है. न विज्ञप्ति निकाली और न आवेदन मांगे, इस प्रक्रिया में संविधान के अनुच्छेद-14 और अनुच्छेद-16 का उल्लंघन किया गया है.
2016 की जो 150 भर्तियां रद्द की गई हैं, वह कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद सिंह कुंजवाल के कार्यकाल में की गई थीं. 2020 की 6, 2021 की 72 व 22 उपनल की भर्तियां बीजेपी सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में हुई थीं.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 2011 से पहले विधानसभा में जो नियुक्तियां की गई थीं, वह कर्मचारी नियमित हो चुके हैं. उनकी नियुक्ति कैसे हुई, नियमितिकरण कैसे किया गया, पदोन्नतियां कैसे हुईं, इस पर विधिक राय लेने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
विधानसभा में तत्कालीन विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में वर्ष 2021 में 32 पदों पर भर्तियां की गई थीं. 20 मार्च को इनकी परीक्षा आयोजित की गई थी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि यह भर्तियां यूकेएसएसएससी में पेपर लीक की आरोपी कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन ने करवाई थी. इसका परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है. बताया कि इनमें जांच समिति ने वित्तीय अनियमितता भी पाई है. इसलिए इसे भी रद्द कर दिया गया हैं. इस मामले में बिल जमा करने के दो दिन के भीतर 59 लाख के भुगतान पर विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. वहीं उन्होंने कहा कि इस भर्ती के आवेदकों का शुल्क या तो लौटाया जाएगा, या फिर दोबारा परीक्षा होने की स्थिति में शुल्क नहीं लिया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…