UP Politics: उत्तर प्रदेश की संभल सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Dr. Shafiqur Rahman Barq) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनको मुरादाबाद के सिद्ध अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात उनको तेज बुखार और बेचैनी की शिकायत हुई थी. इसी के बाद 93 वर्ष के बर्क को परिजनों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उनका इलाज जारी है. उनकी सेहत को लेकर अभी और अधिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
बता दें कि डॉ शफीकुर्रहमान बर्क यूपी की संभल लोकसभा सीट से सपा के वरिष्ठ सांसद हैं. 93 साल के होने के बावजूद वह राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं और देश के ज्वलंत मुद्दों पर उनके बयान भी लगातार सामने आते रहते हैं. अपने बयान से ही वह कई बार काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और कभी भी कुछ भी कहने से वह नहीं हिचकते. फिर चाहे वो देश से जुड़े मुद्दे हों या फिर उनकी समाजवादी पार्टी से या धर्म से. यही वजह है विपक्षी पार्टी से सांसद होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. बता दें कि वह सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सदन के सबसे बुजुर्ग नेताओं में से एक है. बर्क पांच बार सांसद रह चुके हैं. मालूम हो कि 2019 के चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन किया था और तभी उन्होंने उत्तर प्रदेश की संभल सीट से बड़ी जीत हासिल की थी.
बता दें कि हाल ही में देश में नई संसद का उद्घाटन हुआ है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की खुलकर प्रशंसा की थी और फिर पीएम ने सपा सांसद का जिक्र करते हुए सदन के प्रति उनकी निष्ठा की भी प्रशंसा की थी और कहा था कि, “93 साल की उम्र होते हुए भी सपा डॉ शफीकुर्रहमान बर्क इस सदन में बैठे हैं. सदन के प्रति ऐसी निष्ठा होनी चाहिए.” तो वहीं उनकी सेहत बिगड़ने के बाद से ही सपा कार्यकर्ता उनके जल्द ठीक होने को लेकर दुआ कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
नासा का स्पेस सूट अपनी कीमत और उन्नत तकनीकी सुविधाओं के कारण चर्चा में है.…
कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…
आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…
इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…
ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…
महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…