Categories: देश

नरेंद्र मोदी की एक मुहि‍म से गुजरात के हर एक स्कूल में पहुंचा था ‘शतरंज’, ‘मोदी आर्काइव’ ने शेयर की फोटो

‘मोदी आर्काइव’ नाम के एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर किया गया है. इन तस्वीरों में पीएम मोदी शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के साथ चेस खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर उस समय की है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. ‘मोदी आर्काइव’ ने फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी के एक बयान का जिक्र किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शतरंज एक ऐसा खेल है, जो जीवन के सौ दुखों को दूर कर सकता है.”

उन्होंने लिखा, “नरेंद्र मोदी शतरंज खेलने के अपने शौक के लिए जाने जाते हैं, जिसके बारे में उनका मानना है कि इससे तनाव दूर होता है और जीवन में नई दिशा मिलती है. साल 2009 में जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अहमदाबाद जिले के स्कूलों में शतरंज को अनिवार्य विषय बनाया था. इसके बाद उन्होंने आगामी वर्षों में पूरे राज्य में इस पहल को लागू करने का इरादा रखा. नतीजा यह हुआ कि शतरंज को गुजरात के हाई स्कूलों में इसे एक विषय के रूप में शामिल किया गया.”

‘मोदी आर्काइव’ ने आगे कहा, “साल 2001 में जब वह अपने पहले कार्यकाल के दौरान अजरबैजान की यात्रा पर गए, तो यह विचार वहीं से ले आए. बाकू शहर ने उन्हें काफी प्रभावित किया, क्योंकि यह वही जगह थी, जहां से दिग्गज गैरी कास्परोव समेत आठ ग्रैंडमास्टरों का नाता था. नरेंद्र मोदी ने पहली बार खुद देखा कि कैसे शतरंज यहां की संस्कृति में समाया हुआ है. उन्होंने पाया कि बाकू के बच्चे पूर्व सोवियत संघ के अपने साथियों की तुलना में अधिक बुद्धिमान थे और उनकी बुद्धिमत्ता का कारण यह था कि वह बहुत ही कम उम्र में शतरंज से जुड़ गए थे.”

उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी ने पूरे गुजरात में शतरंज को लोकप्रिय बनाने पर काम किया और इसके लिए उन्होंने स्वर्णिम शतरंज महोत्सव का भी आयोजन किया. साल 2010 में उनके मुख्यमंत्री रहते हुए 20,000 से अधिक शतरंज खिलाड़ी एक मंच पर साथ आएं. इस दौरान मैक्सिको को पीछे छोड़ते हुए गुजरात के खिलाड़ियों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

‘मोदी आर्काइव’ ने शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “विश्वनाथन आनंद ने इस भव्य शतरंज खेल महोत्सव में हिस्सा लिया. उन्होंने गुजरात में शतरंज के खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की.”

उन्होंने बताया कि साल 2012 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान तत्कालीन सीएम मोदी ने ‘स्वामी विवेकानंद महिला शतरंज महोत्सव’ का भी आयोजन किया. गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में गुजरात की 3,500 से अधिक महिला शतरंज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यह मोदी का साहसिक कदम था और उन्होंने कहा था कि शतरंज आदमी का खेल नहीं है बल्कि यह हर दिमाग, हर आत्मा का खेल है.


ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने Chess Olympiad में गोल्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की


-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

अपने विचारों और सुझावों को शेयर कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें युवा: किरेन रिजिजू

Hansraj College में हुए ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री किरेन…

2 minutes ago

उत्पन्ना एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, रुक जाएगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

Utpanna Ekadashi 2024 Donts: शास्त्रों के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी के दिन कुछ कार्यों को करना…

9 minutes ago

सरकार की इस जबरदस्त योजना में महिलाओं को मिलेंगे 24000 हजार रुपये, यहां जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Griha Lakshmi Yojana: इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने आर्थिक राशि देती…

21 minutes ago

CBSE Exam 2025: बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट नहीं करेगा जारी, छात्रों को पास होने के लिए चाहिए बस इतने मार्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पिछले कुछ सालों से मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं कर…

52 minutes ago

बुध की उल्टी चाल से इन 4 राशि वालों के जीवन में मचेगी उछल-पुथल! हो जाएं सावधान

Budh Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव मंगल की राशि वृश्चिक में उल्टी…

1 hour ago