Aalaya Apartment Collapse: लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट के धराशायी होने के मामले में सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के भतीजे मो. तारिक को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरी ओर इस मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपी बिल्डर फहद याजदानी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हैदर अब्बास की मां और बीवी की मौत पर अफसोस जताते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश शाहिद पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। बता दें कि इस घटना में सपा प्रवक्ता हैदर अब्बास की बीवी और मां की मौत सहित तीन की मौत हुई थी. पूरे मामले में लखनऊ के साथ ही मेरठ और देहरादून पुलिस भी तारिक के ठिकानों पर दबिश दे रही थी.
फरार बिल्डर फहद याजदानी ने वीडियो वायरल कर अलाया अपार्टमेंट गिरने का अफसोस जताया है. साथ ही हैदर अब्बास के परिवार वालों के इंतकाल पर भी अफसोस जाहिर किया है. उसने कहा है कि – प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी और मौके पर गए अन्य मंत्री व अधिकारीगण से यह बात जाहिर करना चाहता हूं कि मुझे इस घटना में बदनाम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को गुमराह किया जा रहा है. मैं इस घटना के 2 दिन बाद अपना बयान आप लोगों को जाहिर कर रहा हूं. इस घटना की जानकारी हमने लोगों से ली है. आप लोगों को बताना चाहता हूं की इस बिल्डिंग से यजदान बिल्डर का कोई लेना देना नहीं है. इस घटना को लेकर मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है.
बता दें कि बीते मंगलवार की शाम अपार्टमेंट भरभरा कर ढह गया था जिसमें सपा प्रवक्ता हैदर अब्बास की मां और बीवी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी और 14 लोगों को निकाला गया था। चश्मदीदों ने बताया कि घटना से दो दिन पहले से अपार्टमेंट के मालिक बेसमेंट में बड़ी-बड़ी ड्रिल मशीनों से कुछ काम करा रहे थे जिसकी धमक से पूरा अपार्टमेंट हिल रहा था। इसका विरोध भी किया गया था लेकिन वे नहीं माने और इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी।
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…