Acharya Pramod Krishnam: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. राज्य की 90 सीटों में से 37 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस को हरियाणा में मिली हार को लेकर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने न गए होते तो भूपिंदर हुड्डा सीएम बन गए होते.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते. राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा लोगों को पसंद नहीं आ रही है. वह सनातन का विरोध करते हैं, वह कहते हैं कि राम मंदिर में ‘नाच गाना’ हो रहा है.”
उन्होंने आगे लिखा, नाच गाना पर टिप्पणी, सनातन धर्म का विरोध, वामपंथियों का समर्थन और नवरात्रि में चिकन-मटन खाने से उन्हें नुकसान हुआ है. ये नुकसान उन्हें अंतिम समय में हुआ है. मैंने भूपिंदर हुड्डा जी से एक बार कहा था कि राहुल गांधी को चुनाव प्रचार के लिए न बुलाएं, लेकिन क्या किया जाए? हरियाणा की जीत सनातन की जीत है. सनातन कभी हार नहीं सकता.” उन्होंने कहा, हुड्डा जी को ले डूबे राहुल जी, राहुल जी आप तो सच में बहुत बड़ी पनौती निकले.
-भारत एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…
सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…
India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…
Border Gavaskar Trophy: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत…
Accidents on Highways: सड़क नियम और क़ानून को सख़्ती से लागू करने की ज़िम्मेदारी केवल…