Acharya Pramod Krishnam: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. राज्य की 90 सीटों में से 37 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस को हरियाणा में मिली हार को लेकर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने न गए होते तो भूपिंदर हुड्डा सीएम बन गए होते.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते. राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा लोगों को पसंद नहीं आ रही है. वह सनातन का विरोध करते हैं, वह कहते हैं कि राम मंदिर में ‘नाच गाना’ हो रहा है.”
उन्होंने आगे लिखा, नाच गाना पर टिप्पणी, सनातन धर्म का विरोध, वामपंथियों का समर्थन और नवरात्रि में चिकन-मटन खाने से उन्हें नुकसान हुआ है. ये नुकसान उन्हें अंतिम समय में हुआ है. मैंने भूपिंदर हुड्डा जी से एक बार कहा था कि राहुल गांधी को चुनाव प्रचार के लिए न बुलाएं, लेकिन क्या किया जाए? हरियाणा की जीत सनातन की जीत है. सनातन कभी हार नहीं सकता.” उन्होंने कहा, हुड्डा जी को ले डूबे राहुल जी, राहुल जी आप तो सच में बहुत बड़ी पनौती निकले.
-भारत एक्सप्रेस
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…
सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…