Acharya Pramod Krishnam: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. राज्य की 90 सीटों में से 37 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस को हरियाणा में मिली हार को लेकर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने न गए होते तो भूपिंदर हुड्डा सीएम बन गए होते.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते. राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा लोगों को पसंद नहीं आ रही है. वह सनातन का विरोध करते हैं, वह कहते हैं कि राम मंदिर में ‘नाच गाना’ हो रहा है.”
उन्होंने आगे लिखा, नाच गाना पर टिप्पणी, सनातन धर्म का विरोध, वामपंथियों का समर्थन और नवरात्रि में चिकन-मटन खाने से उन्हें नुकसान हुआ है. ये नुकसान उन्हें अंतिम समय में हुआ है. मैंने भूपिंदर हुड्डा जी से एक बार कहा था कि राहुल गांधी को चुनाव प्रचार के लिए न बुलाएं, लेकिन क्या किया जाए? हरियाणा की जीत सनातन की जीत है. सनातन कभी हार नहीं सकता.” उन्होंने कहा, हुड्डा जी को ले डूबे राहुल जी, राहुल जी आप तो सच में बहुत बड़ी पनौती निकले.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…