अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनाव में हराया है. ट्रंप की 277 सीटें मिली हैं, जबकि कमला हैरिस को 224 सीटें मिली हैं. ट्रंप को मिली इस बड़ी जीत पर दुनिया भर से बधाई मिल रही है. भारत की ओर से भी तमाम नेता और उद्योगपति ट्रंप को बधाई संदेश भेज रहे हैं.
इसी कड़ी में कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा है कि “ये सनातन की जीत है.”
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्रंप की जीत पर बधाई दी थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, “मेरे मित्र ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.”
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…