UPSC Civil Services-2023 Result: यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है और तमाम होनहार युवाओं ने इस परीक्षा को पास कर ली है. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर रिजल्ट देखा जा सकता है तो वहीं खबर सामने आ रही है कि देश की इस कठिन परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. उन्होंने लखनऊ के CMS अलीगंज कैम्पस से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी की थी. इसको लेकर सीएमएस स्कूल प्रशासन की ओर से बयान भी जारी किया गया है. तो वहीं इस परीक्षा में दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान हैं और तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं. आयोग की ओर से कुल 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल रूप से चुना गया है.
बता दें कि लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान में प.बंगाल में तैनात हैं. वह अंडर ट्रेनिंग IPS पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में AAO हैं. तो वहीं बता दें कि आदित्य का बचपना लखनऊ के मवैया क्षेत्र में बीता है. उनकी प्रारम्भिक पढ़ाई CMS अलीगंज में हुई. कक्षा 12 के बाद आदित्य ने IIT कानपुर से बीटेक किया. इसके बाद निजी कंपनियों में नौकरी करने लगे लेकिन कुछ ही दिन बाद नौकरी छोड़कर सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए और फिर IPS बने और अब IAS परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सिविल सेवा के लिए कुल 664 पुरुष और 352 महिलाओं का सिलेक्शन हुआ है. यूपीएससी द्वारा जारी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस पूरी प्रक्रिया के बाद सिविल सर्विस (आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पद) पर चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैं. आदित्य लखनऊ के रहने वाले हैं और वह विला नंबर 93 एल्डिको सिटी, IIM रोड पर उनका निवास स्थान है. उनके टॉपर होने के बाद उनके घर में खुशियां मनाई जा रही है तो वहीं सीएमएस स्कूल ने भी बयान जारी कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
देखें टॉप 40 नाम
1- आदित्य श्रीवास्तव
2- अनिमेष प्रधान
3- दोनुरु अनन्या रेड्डी
4- पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5- रुहानी
6- सृष्टि डबास
7-अनमोल राठौड़
8- आशीष कुमार
9- नौशीन
10- एश्वर्यम प्रजापति
11- कुश मोटवानी
12- अनिकेत शांडिल्य
13- मेधा आनंद
14- शौर्यअरोड़ा
15- कुणाल रस्तोगी
16- अयान जैन
17- स्वाति शर्मा
18- वरदाह खान
19- शिवम कुमार
20- आकाश वर्मा
21 -पुरुराज सिंह सोलंकी
22- अंशुल भट्ट
23- प्नज्ञानंद गिरि
24- ऋतिका वर्मा
25- रूपल राणा
26- नंदाला साईकिरण
27 -पवन कुमार गोयल
28- सलोनी छाबड़ा
29- गुरलीन
30- विष्णुशशिकुमार
31- अर्जुन गुप्ता
32- ऋतिका आइमा
33- जुफिशान हक
34 -अभिनव जैन
35 -आयुषी प्रधान
36 -तेजसअग्निहोत्री
37 -अनिमेषवर्मा
38 -दीप्ति रोहिल्ला
39 -अर्चना पी पी
40 -टी भुवनेशराम
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…