Dindori: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अखिलेश यादव समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा है. सोमवार को उमा भारती ने डिंडौरी जिले के बालपुर में वीरांगना रानी अवंती बाई बलिदान दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोंधित किया. इससे पहले उन्होंने वीरांगना रानी अवंती बाई की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया. उमा भारती ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर देश हिंदू राष्ट्र नहीं होता तो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव नमाज पढ़ रहे होते. वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को RSS ज्वाइन करने की सलाह भी दे डाली.
MP की पूर्व सीएम उमा भारती ने हिंदू राष्ट्र को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर देश हिन्दू राष्ट्र नहीं होता तो अखिलेश यादव और ममता बनर्जी नमाज पढ़ रहे होते. इसके अलावा राहुल गांधी के विदेश में दिए उनके बयान कि उन्हें संसद में बोलने से रोका जाता है पर उमा भारती का कहना था कि राहुल गांधी का भाषण कम्युनिस्ट लोग लिखते हैं. ये लोग भारत को नहीं मानते हैं.
वहीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि राहुल गांधी को संघ में शामिल होना चाहिए. इसके आगे बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को कम्युनिस्टों की नक़ल छोड़ देनी चाहिए और उन्हें आरएसएस की शाखा ज्वाइन कर लेना चाहिए. फिर उनको सब कुछ समझ में आ जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Covid-19: इस साल पहली बार उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले पहुंचे 100 के पार, लखनऊ में 12 मामले दर्ज
धर्मांतरण करने वालों को हिंदूस्तान से बाहर कर दिया जाएगा
डिंडोरी जिले में एक जगह हुए धर्मांतरण के मामले में उमा भारती का कहना था कि ऐसे लोगों को देश से बाहर कर दिया जाएगा. मामला जिले के जुनवानी स्थित मिशनरी छात्रावास में हुए धर्मांतरण का था. उमा भारती का कहना था कि ये धर्मांतरण काफी गुप चुप तरीके से किया गया. ऐसा अब नहीं होगा यदि हुआ भी तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. धर्मांतरण करने वाले लोगों का बोरिया बिस्तर समेटकर न केवल मध्य प्रदेश से बल्कि हिंदुस्तान से भी बाहर करवा दिया जाएगा.
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…